crimeDehradunpoliceमनमानी

वीडियो: थार चालक के सिर चढ़ा शराब का सुरूर, फॉर्च्यूनर को टक्कर मारकर पलटा दिया, पति-पत्नी घायल

वीआईपी राजपुर रोड पर थम नहीं रहा रफ्तार का कहर, शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान भी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

Amit Bhatt, Dehradun: जिस समय देहरादून जिला प्रशासन की टीम शनिवार को राजपुर रोड पर रोमियो लेन और सर्किल जैसे बार रेस्तरां पर आधी रात को शराब परोसने और अन्य नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रही थी, उसी दौरान राजपुर रोड पर ही भीषण हादसा हो गया। जिसकी वजह भी शराब की अति बनी। ओएनजीसी चौक जैसे हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ही बार को रात 11 बजे के बाद बंद रखने के आदेश किए गए हैं। लेकिन, शराब लॉबी को परवाह होती ही कहां है।

खैर, मूल घटना पर वापस आते हैं। राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार थार कार ने सिलवर सिटी के पास के कट से यूटर्न ले रही फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि फॉर्च्यूनर कार पलट गई। उसके सभी एयरबैग्स खुल चुके थे। हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार दंपती घायल हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों ने फॉर्च्यूनर को सीधा कर पति पत्नी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति कहानी बयां करता हुआ भी पाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि थार चालक ने शराब पी थी। हादसे के बाद उसका फरार होना बताया गया। हालांकि, अब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया है और आगे की करर्रवाई की जा रही है। यह हादसा बताता है कि क्यों प्रशासन को बेलगाम बार रेस्तराओं पर अंकुश लगाना चाहिए। शराब पीना अपराध नहीं है, लेकिन यह सब नियमों के दायरे में रहकर किया जाए, सड़कों पर सुरूर में डूबकर दूसरों और अपनी जान को खतरे में न डाला जाए तो सरकार और सरकारी तंत्र क्यों आपके मनोरंजन में खलल डालेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button