Dehradunpolice

दून में अगले 07 दिन ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

विधानसभा सत्र और उस दौरान होने वाले प्रदर्शनों को देखते हुए दून पुलिस ने तैयार किया विशेष ट्रैफिक प्लान

Amit Bhatt, Dehradun: मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसके लिए विभिन्न रूटों पर ट्रैफिक अगले 07 दिन डायवर्ट रहेगा। इसके अलावा जगह जगह से आने वाले जुलूस प्रदर्शन को रोकने के लिए विभिन्न स्थलों पर बैरियर भी लगाए जाएंगे। हालांकि, वर्तमान में सीबीएसई और आईसीएसई/आईएससी बोर्ड समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। इसे देखते हुए छात्रों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ताकि यदि को परीक्षार्थी जाम में फंसता है तो तत्काल मदद की जा सके। दूसरी तरफ शहर में प्रवेश और बाहर जाने वाले भारी वाहनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार किसी भी दशा में छात्रों को नहीं रोका जाएगा और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। विधानसभा सत्र के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी को यातायात संबंधी कोई भी समस्या होती है तो वह कंट्रोल रूम न. 112 एवं यातायात कंट्रोल रूम नंबर 7579278154 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस मदद के लिए तुरंत कार्रवाई करेगी।

पुलिस ने अपील की है कि शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूलों में अध्यनरत छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा हेतु समय से रवाना करना सुनिश्चित करें। साथ ही स्कूल/केंद्र तक पहुंचने के लिए लिंक मार्गों का प्रयोग करनें हेतु अवगत कराने का कष्ट करें। इससे छात्रों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सकता है।

यहां लगेंगे बैरियर, रोके जाएंगे जुलूस
1. प्रगति विहार बैरियर
2. शास्त्रीनगर बैरियर
3. बाईपास रोड बैरियर
4. डिफेंस कॉलोनी बैरियर
5. विधानसभा तिराहा बैरियर

भारी वाहनों के लिए डाइवर्जन प्लान
सत्र के दौरान सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। इसका पालन पुलिस सख्ती से भी कराएगी।

दबाव बढ़ने पर वाहन रोके भी जाएंगे
रिस्पना पुल क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों को आंशिक रुप से हरिद्वार रोड पर लालतप्पड़, हर्रावाला व नयागांव पर रोका जायेगा।

शहर से बाहर जाने वाले वाहन यहां से भेजे जाएंगे
देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली की ओर जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी/फव्वारा चौक से 06 नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

आइएसबीटी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की तरफ जाने वाले वाहनों को माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से भेजा जाएगा।

मसूरी जाने वाले वाहन शहर में नहीं करेंगे प्रवेश
मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क और फिर मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा।

रिस्पना पुल से सीधे शहर में नहीं मिलेगा प्रवेश
मोहकमपुर (हरिद्वार राजमार्ग) की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनो को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर, ईसी रोड की ओर से भेजा जाएगा।

होटल हिम पैलेस से ही आगे बढ़ेंगे जुलूस
सत्र के मद्देनजर जो भी संगठन जुलूस निकालेंगे। वह किसी भी दशा में इसकी शुरुआत होटल हिम पैलेस से पहले नहीं करेंगे। साथ ही इसमें शामिल होने वाले व्यक्तियों के वाहन वाहन रेसकोर्स गुरुनानक ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे। यातायात दबाव अधिक होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यू-टर्न लेकर वापस डोईवाला को ओर भेजा जाएंगे। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है और डायवर्ट मार्ग को सामान्य किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button