crimeDehradunआपदा प्रबंधन

मसूरी में भीषण हादसा, उड़ते हुए एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरी कार, युवक की मौत

हादसों का सबब बनी संकरी झड़ीपानी रोड पर हुआ हादसा, डीआईटी आईएमएस के छात्रों की कार भी यहीं गिरी थी

Amit Bhatt, Dehradun: मसूरी क्षेत्र में झड़ीपानी रोड पर फिर भीषण हादसा हो गया। यहां एक कार लगभग उड़ने वाले अंदाज में एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरकर पलट गई। हादसे टिहरी निवासी एक युवक की मौत हो गई।

हादसे के बाद जांच पड़ताल करती स्थानीय पुलिस।

मसूरी पुलिस के अनुसार टिहरी के जौनपुर क्षेत्र के थान भवान निवासी नीरज सिंह (42) वर्ष देहरादून की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान कार (UK07D8051) अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल नीरज को उप जिला चिकित्सालय मसूरी पहुंचाया गया था।

जहां उपचार के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया। प्रथम रूप में पुलिस ने कार का ओवरस्पीड में होना माना है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मई 2024 में मसूरी हादसे का हृदयविदारक दृश्य, इस दुर्घटना ने सड़क सुरक्षा की दिशा में चिंता और बढ़ा दी थी। फाइल फोटो

04 मई 2024 को भी इसी क्षेत्र में डीआईटी आईएमएस के छात्रों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें 05 युवक युवतियों ने दम तोड़ दिया था, जबकि 01 युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तब तकनीकी जांच में हादसे वाली जगह पर सड़क की चौड़ाई महज 14 फीट पाई गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button