देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में सालों से जमे अभियंताओं के तबादलों की शुरुआत कर दी गई है। इस दिशा में आवास विभाग ने तीन अभियंताओं के स्थानांतरण किए हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि अभियंता तबादला रुकवाने के लिए जुगाड़ में जुट गए हैं।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी तैनाती के बाद से ही अवैध निर्माण रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। अवैध रूप से खड़े हो रहे भवनों के साथ ही बिना लेआउट पास प्लाटिंग पर भी सख्ती की जा रही है। इसके अलावा वह अभियंताओं के कामकाज की भी निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। अवैध निर्माण रोकने या उसे बढ़ावा देने में अभियंताओं की अहम भूमिका होती है। इस तरह की बातें भी सामने आ रही थी कि सालों से प्राधिकरण में जमे अभियंता अवैध निर्माण पर प्रभावी कार्रवाई करने की जगह उदासीन रवैया अपना रहे हैं। कार्यप्रणाली की समीक्षा के इसी दौर में शासन ने सहायक अभियंता अजय कुमार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण अल्मोड़ा, सहायक अभियंता प्रेम लाल सिंह को चमोली, सहायक अभियंता दिग्विजय नाथ तिवारी को टिहरी के जिला विकास प्राधिकरण में स्थानांतरित कर दिया। यह तबादला आदेश 18 जुलाई के है, लेकिन संबंधित अभियंताओं ने अभी पद नहीं छोड़ा है। जबकि नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि स्थानांतरण रुकवाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।