देहरादून: पेड़ों को लोहे के ट्रीगार्ड की जकड़ से मुक्त कराने के लिए श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से अभियान शुरू किया गया है। समिति ने पहले दिन कुम्हार मंडी में छह विशालकाय पेड़ों से ट्रीगार्ड हटाए। समिति ने आमजन को जागरूक करते हुए अभियान में शामिल होने की अपील की है।वन संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए चलाए जा रहे ट्रीगार्ड मुक्त पेड़ अभियान के तहत रविवार को कुम्हार मंडी (ईदगाह के सामने) छह पेड़ो को ट्रीगार्ड निकाले गए। संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग क्षेत्रों में यह अभियान चलाएगी। आमजन से भी इस मुहिम में जुड़ने के लिए अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि जितना जरूरी पेड़ लगाना है उससे कहीं अधिक जरूरी है एक बड़े पेड़ को बचाना, यदि हम समय से ट्री गार्ड नहीं हटाएंगे तो वह पेड़ों के अंदर पहुंचकर उसे कमजोर कर देगा। इससे बड़े पेड़ों की आयु कम हो जाएगी और उनके गिरने का भी खतरा बना रहता है। इसलिए पेड़ लगाने के साथ बड़े पेड़ों को बचाना भी आवश्यक है। अभियान में आलोक जैन, बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, हेमराज अरोड़ा, सचिन आनंद, राहुल माटा, विनय प्रजापति, अतुल प्रजापति, सुमित प्रजापति, राहुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। ------------रायपुर फारेस्ट रेंज में किया पौधरोपण देहरादून: नेचर्स बडी संस्था व वन विभाग रायपुर रेंज के वन कर्मियों ने क्षेत्र में पौधरोपण अभियान चलाया। रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप जंगल में कचनार, शीषम व आंवले के 100 पौधे रोपे। सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्यों के लिए काटे जा रहे पेड़ों और आंधी-तूफान पेड़ टूटने की भरपाई पौधरोपण से ही संभव है। इस अवसर पर वन रेंजर राकेश नेगी, सरदार सिंह, सुमित नेगी, लखन सिंह आदि उपस्थित रहे।