Round The Watch: 20 साल के लंबे अंतराल के बाद आइएसबीटी की कमान रैमकी कंपनी से वापस लेने के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) इसकी सूरत बदलने की कवायद में जुट गया है। बुधवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आइएसबीटी का निरीक्षण कर इसे बेहतर स्वरूप में लाने की संभावना तलाशी।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान पाया कि विभिन्न स्थल पर बैठने के लिए बनाई गई बेंचों की स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने इसमें सुधार के निर्देश अधिकारियों को जारी किए। साथ ही टाइल्स को बेहतर स्थिति में लाने और बाहरी क्षेत्र में चरमरा रही सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के निर्देश भी जारी किए गए। उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि आइएसबीटी में यूनिटी माल बनाने की योजना है। इसके लिए संभावना देखी जा रही है कि इसे किस तरह धरातल पर उतारा जा सकता है। उपाध्यक्ष तिवारी ने सचिव व संयुक्त सचिव को निर्देश दिए कि आइएसबीटी की व्यवस्था के जिस मोर्चे पर रैमकी कंपनी का ध्यान नहीं रहा, उसमें सुधार के उपाय प्राथमिकता के आधार पर पहले किए जाएं। निरीक्षण के दौरान एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया, अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार आदि शामिल रहे।