Uttarakhand

ओआरओपी-2 की विसंगतियों को लेकर हस्ताक्षर अभियान

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन ने चलाया अभियान

देहरादून: पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन ने वन रैैंक वन पेंशन-2 की विसंगतियों को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। रविवार को क्लेमेनटाउन क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। समिति अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भंडारी ने बताया कि ओआरओपी-2 की विसंगतियों को लंबे समय से देशभर में उठाया जा रह है। रविवार को दिल्ली में देशभर के पूर्व सैनिक आंदोलन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि समिति ने क्लेमेनटाउन क्षेत्र में आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें क्षेत्र के तमाम पूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व सैनिक इस विषय पर हर स्तर से अपना मांग पत्र भेज चुके हैं। पर अभी तक सरकार ने कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाया है। जिस कारण पूर्व सैनिकों में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान कैप्टन अशोक लिंबु, कैप्टन इंद्र सिंह शाही, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, कैप्टन विजय सिंह रावत, कैप्टन धर्म सिंह भंडारी, सूबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, सूबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल, सूबेदार मेजर बचन सिंह नेगी, सूबेदार मेजर राम प्रसाद जुयाल, सूबेदार मेजर राजसिंह नेगी, कैप्टन तिलक राज गुरुंग, सूबेदार विनोद नैथानी, नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह रावत शामिल रहे।

दिल्ली में गरजे पूर्व सैनिक
उत्तराखंड से बड़ी संख्या में गौरव सेनानी व वीर नारियां रविवार को ओआरओपी आंदोलन के तहत रामलीला मैदान, दिल्ली पहुंचे। गौरव सेनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष महावीर राणा ने कहा कि पूर्व सैनिक व वीर नारियां पिछले छह माह से वन रैैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैैं, पर सरकार पूर्व सैनिकों की बात को अनसुना कर रही है। अगर जल्दी सरकार इन विसंगतियों पर विचार नहीं करती है तो पूर्व सैनिक देशव्यापी आंदोलन करेंगे। इस दौरान 150 से अधिक छोटे बड़े संगठनों ने मांगपत्र पर हस्ताक्षर किए जो सरकार को भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button