देहरादून: टर्नर रोड के पास स्थित आशिमा विहार में निर्माणाधीन मकान पर अजीबो-गरीब बोर्ड लगा दिया गया है। भवन के स्वामी ने क्षेत्रवासियों से अनबन के कारण मकान बेचने को बोर्ड लगाया और उस पर लिखा कि मकान बिकाऊ है, सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग संपर्क करें। पुलिस ने सूचना मिलने पर मामले की जांच की और मकान स्वामी को बोर्ड हटाने को कहा। दरअसल, मूल रूप से सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति ने आशिमा विहार में एक प्लाट खरीदकर भवन निर्माण शुरू करा दिया। इस दौरान आसपास के निवासियों के साथ उनकी अनबन हो गई। क्षेत्रवासियों ने उक्त निर्माण का विरोध शुरू कर दिया। इस पर भवन स्वामी ने मकान बिकाऊ होने का बोर्ड लगा दिया। लेकिन क्षेत्रवासियों को डराने के लिए जानबूझकर मुस्लिम समुदाय को ही मकान बेचने की बात बोर्ड पर लिख दी। मामले की सूचना क्लेमेनटाउन पुलिस को मिली तो उन्होंने इसकी जांच कराई। संपत्ति बेचने के बोर्ड पर किसी समुदाय विशेष से ही संपर्क की अपील करने के इस मामले से पुलिस भी चौंक गई। जिस पर भवन स्वामी से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने आसपास के निवासियों से तंग आकर यह कदम उठाया। हालांकि, स्थानीय निवासियों ने उक्त व्यक्ति का व्यवहार उचित न होने की बात कही है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में किसी प्रकार से भी सामुदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ने दिया जाएगा।