EducationUttarakhand

यूकॉस्ट और श्रीदेव सुमन विवि के बीच एमओयू, होंगे साझा शोध कार्य

यूकास्ट के महानिदेशक व श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति ने किए एमओयू पर हस्ताक्षर

Round the Watch: उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) व श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के बीच साझा शोध कार्यों के लिए एमओयू किया गया। एमओयू पर यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत व श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने हस्ताक्षर किए।
यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि इस समझौते से राज्य सशक्त बनने की ओर तेजी से अग्रसर होगा। साथ ही साथ इसका लाभ राज्य के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, वैज्ञानिकों एवं आम जनमानस को मिलेगा। इस समझौते के तहत शोध एवं अनुसंधान, सतत एवं समग्र विकास, पलायन रोकने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में आजीविका संबंधित साझा कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही बौद्धिक एवं मानव संसाधन विकास, आपदा एवं भू-स्खलन न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन, बौद्धिक संपदा अधिकार, स्टार्टअप, रोजगार परक कार्यक्रम, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण, पारिस्थितिक पर्यटन, विज्ञान लोकव्यापीकरण जैसे विषयों पर भी बल दिया जाएगा। महानिदेशक यूकॉस्ट ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में शीघ्र ही पेटेंट इनफार्मेशन सेंटर खोला जाएगा।
वहीं, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने कहा कि इस समझौते से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यूकास्ट की वैज्ञानिक गतिविधियों का लाभ मिलेगा एवं विश्वविद्यालय से जुड़े कालेजों, संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं यूकॉस्ट परिसर में स्थित विज्ञान धाम का भ्रमण करेंगे, जिससे प्रदेश में वैज्ञानिक चेतना जागृत होगी। इस अवसर पर अमित पोखरियाल, डॉ जगबीर असवाल, मनोज कनियाल, संतोष रावत, सुरेंद्र मनराल, डॉ गुलशन ढींगरा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button