दिल्ली-दून राजमार्ग पर एनएचएआई ने दिखाया दम, 60 प्रतिशत भाग की मरम्मत
भूस्खलन से ध्वस्त हो गई थी सड़क, कुछ ही घंटे के भीतर राजमार्ग पर यातायात किया गया बहाल, मौसम अनुकूल रहने पर देर शाम तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद
Round The Watch: दिल्ली-दून राजमार्ग पर मोहंड के पास ध्वस्त हुई सड़क के करीब 60 प्रतिशत भाग को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कुछ ही घंटे के भीतर दुरुस्त कर दिया। इसके लिए यद्ध स्तर पर काम करते हुए पर्याप्त रूप में मशीनरी व श्रमिक लगाए गए। स्थिति कुछ सामान्य होने पर राजमार्ग पर वाहनों का संचालन भी शुरू करा दिया गया है। इससे राजमार्ग के दोनों छोर पर फंसे हजारों लोगों ने राहत की सांस ली।
दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर मोहंड क्षेत्र में बारिश के बीच पहाड़ी से मलबा आने के चलते शुक्रवार सुबह सड़क ध्वस्त हो गई थी। जिसके चलते यह मार्ग बंद हो गया। देहरादून से दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, अंबाला, पानीपत, शामली आदि के बीच आवागमन करने वाली रोडवेज बसें भी फंस गईं। आशारोड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने वाहनों को वापस देहरादून की ओर भेजना शुरू कर दिया था, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहारीगढ़ से वाहनों को लौटाना शुरू किया। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में देहरादून आने-जाने के लिए सहारनपुर-बेहट-बादशाहीबाघ-दर्रारेट-धर्मावाला के अलावा वाया हरिद्वार-रुड़की के प्रयोग की सलाह दी गई। दूसरी तरफ राजमार्ग बाधित होने की खबर मिलते ही एनएचएआई के देहरादून स्थित परियोजना निदेशक कार्यालय के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए थे। साथ ही मरम्मत का काम भी शुरू करा दिया गया। राजमार्ग को बहाल करने के लिए दो एक्सकेवटर्स, एक जेसीबी, 10 डंपर व 20 श्रमिकों को उतारा गया।
एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक परियोजना कार्यालय की पूरी टीम राजमार्ग को बहाल करने के लिए किए जा रहे कार्यों की निगरानी कर रही है। मौसम अनुकूल रहा और नया भूस्खलन नहीं हुआ तो शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। इसके बाद राजमार्ग को सुदृढ़ करने के लिए अन्य कार्य भी किए जाएंगे।