मानचित्रण प्रतियोगिता में दून-हरिद्वार के 700 छात्रों ने लिया हिस्सा
सर्वे ऑफ इंडिया के अंतर्गत कार्टोग्राफिक एसोसिएशन ने आयोजित की प्रतियोगिता
Round The Watch: मानचित्रण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में देहरादून व हरिद्वार जिले के करीब 700 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय भू-स्थानिक आंकड़ा केंद्र (सर्वे ऑफ इंडिया) के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्टोग्राफिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई। देहरादून शहर समेत मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार व रुड़की के करीब 25 स्कूलों के 700 छात्र इसका हिस्सा बने। प्रतियोगिता को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विभाग की ओर से 25 टीम गठित की गई थी। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में देश के विकास में मानचित्रण के योगदान को बताना और उसके प्रति जागरूकता पैदा करना था। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आइएनसीए की देहरादून शाखा के अध्यक्ष कर्नल सुमित कुमार द्विवेदी व सचिव अजय तोमर ने विशेष योगदान किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली तीन टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा।