एमडीडीए का एक सेक्टर-एक सप्ताह, बिधौली, कंडोली के निर्माण की कुंडली तैयार
एक सेक्टर, एक सप्ताह अभियान के तहत बिधौली, कंडोली व दो अन्य क्षेत्रों में चल रहे निर्माण का किया गया सर्वेक्षण
Round The watch: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए एक सेक्टर, एक सप्ताह का जो अभियान शुरू किया, वह धरातल पर जोर पकड़ने लगा है। अभियान के तहत एमडीडीए की टीम शनिवार को बिधौली, कंडोली, पैंधा व कौलागढ़ क्षेत्र में पहुंची। यहां गतिमान तमाम निर्माण का सर्वेक्षण किया गया। ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि कितने निर्माण बिना नक्शे या नक्शों के विपरीत किए जा रहे हैं।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक निर्माण की वास्तविकता परखने के लिए यह सर्वे सेक्टर-नौ में किया गया। विशेषकर व्यावसायिक प्रकृति के निर्माण का परीक्षण किया गया। सर्वे में प्रत्येक निर्माण में जीपीएस लोकेशन भी दर्ज की गई। इस दौरान देखा गया कि संबंधित क्षेत्रों में कितने निर्माण गतिमान है। मौके पर जाकर निर्माण की प्रकृति देखी गई और इस दौरान निर्माणकर्ताओं से स्वीकृति के अभिलेख भी मांगे गए। सर्वेक्षण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। ताकि स्पष्ट किया जा सके कि कितने निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। इसी के अनुरूप चालान, नोटिस और सीलिंग आदि की कार्रवाई की जाएगी। एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारी के मुताबिक अभियान की शुरुआत 18 अगस्त से सेक्टर 12 से की गई थी। सभी सेक्टर में अभियान चलाकर सुनियोजित निर्माण की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में सहायक अभियंता सुनील गुप्ता, प्रशांत सेमवाल, सुरजीत कुकरेती, अवर अभियंता अनुज पांडे आदि शामिल रहे।