गुरु राम राय के महंत देंवेंद्र दास पर मुकदमा, जमीन हड़पने का आरोप
Amit Bhatt, Dehradun: श्री गुरु राम राय के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर जमीन कब्जाने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़े का आरोप है। महंत देवेंद्र दास की छवि के अनुरूप यह कार्रवाई बड़ी मानी जा रही है। क्योंकि, लाखों की संख्या में उनके भक्त अपने महंत के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हैं और यह कतई उम्मीद नहीं करते कि उनके श्री महंत से कोई गलत कृत्य हो सकता है। हालांकि, प्रकरण में अभी सिर्फ एफआईआर हुई है और सच सामने आना बाकी है। जिसमें यह साफ हो जाएगा कि यह महंत देवेंद्र के विरुद्ध कोई साजिश है या प्रकरण में कुछ सचाई भी है।
जमीन हड़पने के लिए दस्तावेजों का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने श्री गुरु राम राय दरबार देहरादून के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास के खिलाफ यह मुकदमा हरिद्वार में पंजीकृत किया है। पुलिस के मुताबिक मामला कनखल के इमली मोहल्ला स्थित एक संपत्ति से जुड़ा है। आरोप है कि महंत समेत चार आरोपितों ने मिलकर संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए। जिसमें सहारनपुर जिले के कुछ सरकारी विभागों की फर्जी मोहर आदि का इस्तेमाल भी किया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महंत देवेंद्र दास निवासी श्री गुरु राम राय महाराज झंडा मोहल्ला देहरादून, रामस्वरूप रतूड़ा निवासी हरिद्वार, अरुण मिश्रा निवासी ज्वालापुर और अभिषेक शर्मा निवासी कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में एसजीआरआर दरबार साहिब से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन खबर जारी होने तक संपर्क नहीं हो पाया। जब दरबार साहिब प्रशासन का पक्ष आएगा तो उसे प्रमुखता के साथ दर्ज किया जाएगा।