DehradunUttarakhandउत्तराखंड
दून के बच्चे कर रहे वन्यजीवों की चिंता, बड़ों को भी हो जिम्मेदारी का एहसास
देहरादून चिड़ियाघर की ओर से वन्यजीव सप्ताह के तहत निकाली रैली
Amit Bhatt, Dehradun: स्कूली बच्चे वन्यजीवों के संरक्षण को आमजन को जागरूक कर रहे हैं। मानवता का संदेश देते हुए जैव विविधता का महत्व समझते हुए आम जन से वन्यजीवों को बचाने की अपील कर रहे हैं। साथ ही स्वच्छता की अलख जगाकर वनों में प्लास्टिक कूड़ा न फेंकने व सफाई रखने की अपील की जा रही है।
देहरादून जू में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों की ओर से उल्लेखित महा पुरुषों के जीवन काल के अनुभवों व प्रस्तुत किये गये निर्देशों का अनुपालन हेतु शपथ ली गयी। वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत जू से लगे रोड साईड भाग में वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों को वन्यजीवों की महत्वता व सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। दिनांक 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत देहरादून मसूरी मार्ग में साफ-सफाई कार्य किया गया तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता के संबंध में अपने निकटवर्ती स्थानों को स्वच्छ रखने हेतु अपील की गयी।
बच्चों ने फेस पेंट से वन्यजीवों का महत्व बताया और उनके संरक्षण की अपील की। कार्यक्रम में डा. प्रदीप मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी चरण सिंह पाल, देवेन्द्र सिंह रावत वन दरोगा, आशा वन दरोगा व देहरादून जू के अन्य सभी कर्मचारियों द्वारा योगदान दिया गया।