पदार्थ की पहचान पर साप्ताहिक प्रशिक्षण संपन्न, बांटे प्रमाण पत्र
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि को कर रहा विकसित
प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम यूसर्क सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों में लर्निग स्किल्स बढाने तथा उन्हे एक प्लेटफोर्म प्रदान करने के उद्देश्य के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक माह किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उच्च शिक्षण संस्थानो के विद्यार्थियों, शोधाथियों एवं उनके शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक क्षमता में वृद्वि एवं उनके करियर हेतु एक दिशा देने का कार्य किया जा रहा है। प्रो. (डा.) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क छात्रों को विभिन्न विषयों में अत्याधुनिक अनुसंधान, शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि प्रदेश केंद्रित शोध एवं विकास को राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय समन्वय के साथ स्थापित किया जा सके। जिसके लिए छात्रों की क्षमता वृद्धि एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी ज्ञान आवश्यक है। इसी विचारधारा के उद्देश्य से प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थाओं में विज्ञान विषयों के स्नातकोत्तर व शोध छात्रों हेतु “Material Diagnostics and Analytical Techniques” विषय पर सात दिवसीय हैंड्स ऑन सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। प्रो. रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक एवं शिक्षण संस्थाओं के सहयोग से Research Based Learning पर फोकस करते हुये हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश के समस्त जनपदों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए निरंतर कराया जा रहा है।
इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि बेसिक साइंस व टेक्नोलॉजी एवं उसके अनुसंधानों के परिणामों को आगे बढ़ाते हुये छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि उत्पन्न करते हुए उन्हें प्रायोगिक ज्ञान द्वारा पारंगत बनाया जाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में यूसर्क की विज्ञानी डॉ मंजू सुन्दरियाल, डॉ भवतोष शर्मा, डॉ राजेंद्र राणा, उमेश जोशी,ओम जोशी, राजदीप जंग, डॉ वर्षा पार्चा एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के उच्च शिक्षण संस्थाओं से आए कुल 35 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित 50 प्रतिभागी उपस्थित रहे।