पहले गैंग में अधिवक्ता विरमानी गैंग लीडर, दूसरे में अधिवक्ता देवराज मुख्य आरोपित, क्या अफसरों को मिल गई राहत..?
रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में कमल विरमानी गैंग के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करने के बाद की गई गैंगस्टर की कार्रवाई, अधिवक्ता देवराज तिवारी समेत अन्य आरोपितों पर अभी चार्जशीट दाखिल किया जाना बाकी
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड के सबसे बड़े जमीन घोटाले रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में दून पुलिस की गैंगस्टर की ताजा कार्रवाई कई तरह के इशारे कर रही है। जिसका पहला आशय यह निकाला जा रहा है कि रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के जो प्रकरण अब तक सामने आ चुके हैं, मुख्य रूप से उन्हीं पर आगे बढ़ा जाएगा। एक तरह से मुख्य कार्रवाई इसे ही माना जा रहा है। ऐसे में पुलिस की रडार पर आए सब रजिस्ट्रार देहरादून के विभिन्न अधिकारी फर्जीवाड़े की आंच से अब महफूज दिख रहे हैं। दूसरा यह कि जिस तरह से एक गैंग पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, दूसरे गैंग पर भी जल्द ही इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है। पहले गैंग में पुलिस ने अधिवक्ता कमल विरमानी को गैंग लीडर बताया है। जबकि दूसरे गैंग में भी अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता देवराज तिवारी को मुख्य आरोपित बनाया गया है। ऐसे में दोनों अधिवक्ताओं की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। हालांकि, देवराज तिवारी से जुड़े प्रकरण में पुलिस को अभी चार्जशीट दाखिल करना बाकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक अरबों रुपये के रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के अलग-अलग प्रकरण में 18 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। इनमें एक मुख्य आरोपित कंवर पाल (केपी) सिंह की 19 अक्टूबर 2023 को सहारनपुर जेल में मौत भी हो चुकी है।गिरफ्तार आरोपितों पर आगे की कार्रवाई करते हुए दून पुलिस सहायक महानिरीक्षक संदीप श्रीवास्तव की तहरीर और क्लेमेनटाउन में जमीन फर्जीवाड़े के दीपांकुर मित्तल की तहरीर पर दर्ज कराए मुकदमे में अक्टूबर 2023 में चार्जशीट दाखिल कर चुकी थी। चार्जशीट अधिवक्ता कमल विरमानी समेत कुल 13 आरोपितों के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी। अब इन सभी पर गैंगस्टर में कार्रवाई की गई है।
रक्षा मंत्रालय की जमीन के फर्जीवाड़े में चार्जशीट दाखिल किया जाना शेष
रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में दूसरी कार्रवाई दून पुलिस ने देहरादून के माजरा में रक्षा मंत्रालय की 55 बीघा भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 11 रजिस्ट्रियां करने आदि के मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता देवराज तिवारी व अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक फर्जीवाड़े को अधिवक्ता तिवारी के घर पर ही अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस शीघ्र चार्जशीट दायर करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कमल विरमानी गैंग की तरह ही इस मामले में भी गैंगस्टर में कार्रवाई की तैयारी चल रही है। गैंगस्टर के लिए पुलिस इसलिए इस केस को भी उपयुक्त मान रही है, क्योंकि देवराज तिवारी समेत अन्य आरोपितों पर अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं। इस गैंग पर रायवाला में ट्रस्ट की जमीन के फर्जीवाड़े का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। साथ ही यह बात भी सामने आ रही है की क्यारकुली भट्टा क्षेत्र की कुछ जमीनों में भी इसी गैंग ने खेल किया है।
रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के इन आरोपितों पर गैंगस्टर
1- कमल विरमानी पुत्र स्व. श्री एचसी विरमानी निवासी- 42 ए ईदगाह रोड चकराता रोड, थाना कैंट देहरादून, उम्र 51 वर्ष ( गैंग लीडर )
2- इमरान अहमद पुत्र स्व. तौहित अहमद निवासी 226 /2 आकाश दीप कॉलोनी बल्लूपुर रोड, थाना कैंट, देहरादून, उम्र 34 वर्ष
3- अजय सिंह क्षेत्री पुत्र देवानन्द सिंह क्षेत्री निवासी 21 गांधीनगर बल्लुपुर रोड, थाना कैंट, देहरादून, उम्र 50 वर्ष
4- रोहताश सिंह पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह निवासी 126 गुरु रोड थाना पटेलनगर देहरादून, उम्र 42 वर्ष मूल पता- पुनसिका, थाना रामपुरा, जिला रेवाड़ी, हरियाणा
5- विकास पाण्डेय पुत्र इन्देश पाण्डेय निवासी दुर्गा एन्क्लेव बंजारावाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 40 वर्ष
6- महेश चन्द उर्फ छोटा पंडित पुत्र स्व0 कैलाश चन्द निवासी पुष्पाजंलि जनता रोड सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 53 वर्ष
7- अजय मोहन पालीवाल पुत्र मनमोहन पालीवाल निवासी बी0 ब्लांक गली न0 2 आर्दशनगर मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 53 वर्ष
8- मक्खन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टाड़ा, जिला पीलीभीत, उ0प्र0
9- सन्तोष अग्रवाल पुत्र स्व0 पन्नालाल अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ असम हाल पता – ग्राम आमपुरी, थाना बिजनी जिला चिराग, बी0टी0ए0डी0, असम, उम्र 49 वर्ष
10- दीपचन्द अग्रवाल पुत्र मोतीलाल अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ असम हाल पता – छापरी वार्ड नम्बर 08, मानिकपुर, जिला डिब्रूगढ, असम, उम्र 44 वर्ष
11- डालचन्द पुत्र चोखे सिंह निवासी 28 –ए नई बस्ती रेसकोर्स थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून उम्र 58 वर्ष
12- विशाल कुमार पुत्र मांगेराम निवासी शान्तिनगर भोपा रोड कुकडा थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 44 वर्ष
13- सुखदेव सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी कोटला अफगाना रोड नियर निहाल फीड वार्ड नम्बर 01, शाहनेवाल, लुधियाना, पंजाब ।
आपराधिक इतिहास
कमल विरमानी
1-मु0अ0सं0-107/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
2-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
3-मु0अ0सं0-8/22 धारा 323/34/395/397/412/420/427/447/448/452/467/468/471/506/120 बी भादवी थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून।
इमरान अहमद
1-मु0अ0सं0-107/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
2-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
3-मु0अ0सं0-8/22 धारा 323/34/395/397/412/420/427/447/448/452/467/468/471/506/120 बी भादवी
सुखदेव सिंह
1-मु0अ0सं0-107/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
2-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
3-मु0अ0सं0-8/22 धारा 323/34/395/397/412/420/427/447/448/452/467/468/471/506/120 बी भादवी
रोहताश सिंह
1-मु0अ0सं0-107/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
2-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
3-मु0अ0सं0-8/22 धारा 323/34/395/397/412/420/427/447/448/452/467/468/471/506/120 बी भादवी
विकास पाण्डेय
1-मु0अ0सं0-107/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी धारा 7/8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 थाना कोतवाली नगर देहरादून।
2-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी धारा 7/8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 थाना कोतवाली नगर देहरादून।
महेश चंद उर्फ छोटा पंडित
1-मु0अ0सं0-107/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
2-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
3-मु0अ0सं0-8/22 धारा 323/34/395/397/412/420/427/447/448/452/467/468/471/506/120 बी भादवी
अजय मोहन पालीवाल
1-मु0अ0सं0-107/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
2-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
3-मु0अ0सं0-8/22 धारा 323/34/395/397/412/420/427/447/448/452/467/468/471/506/120 बी भादवी
मक्खन सिंह
1-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
संतोष अग्रवाल
1-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
दीपचंद अग्रवाल
1-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
डालचंद
1-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
2-मु0अ0सं0-8/22 धारा 323/34/395/397/412/420/427/447/448/452/467/468/471/506/120 बी भादवी
विशाल कुमार
1-मु0अ0सं0-281/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
अजय सिंह क्षेत्री
1-मु0अ0सं0-107/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर देहरादून।