दून के बड़े-बड़े होटल-रेस्टोरेंट कर रहे करोड़ों की टैक्स चोरी, चार पर कसा शिकंजा
राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने की जांच, सर्वे में हुआ खुलासा, और भी कई रडार पर
शुक्रवार को राज्य कर विभाग के विशेष अनुसंधान शाखा देहरादू ने शहर के दो बड़े होटलों व दो रेस्टोरेंट की गोपनीय सूचना जुटाकर जांच व सर्वेक्षण किया। जिसमें बड़े पैमाने पर कर चोरी प्रकाश में आई। राज्य कर आयुक्त डॉ अहमद इकबाल ने बताया कि कई प्रतिष्ठान करोड़ों के कारोबार में कर चोरी कर रहे हैं। साथ ही भारी अनियमितताएं भी सामने आ रही हैं। कर चोरी कर सरकार को चूना लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बताया कि जांच के दौरान प्रतिष्ठानों से दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। एक रेस्टोरेंट में सवा करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित बिक्री पाई गई। संबंधित व्यापारी ने इसे स्वयं स्वीकार किया है। राज्य कर विभाग की ओर से मामले में नियमानुसार करदेयता व अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त एक होटल की ओर से बिना पंजीकरण के करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार पाया गया है। एक अन्य होटल में जांच के दौरान इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित भारी अनियमिताएं भी प्रकाश में आई हैं। उपायुक्त ने बताया कि सभी मामलों में जांच जारी है और नियमानुसार कर वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। विशेष अनुसंधान शाखा के रडार पर अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी हैं। टीम की ओर से भविष्य में भी कर चोरी के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। दून में कई अन्य प्रतिष्ठानों की भी कर चोरी को लेकर गोपनीय सूचना टीम को मिली है। कार्रवाई करने वाली टीम में उपायुक्त सुरेश कुमार, सहायक आयुक्त जयदीप सिंह रावत, राज्य कर अधिकारी मोनिका पंत, रामलाल जोशी व राज्य कर निरीक्षक संगीता बिजल्वाण शामिल रहे।