31st को 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्तरां, पर्यटकों का खुले दिल से स्वागत
उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों के लिए बिछाए पलक पांवड़े
Amit Bhatt, Dehradun: नए साल 2024 के स्वागत के लिए उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन शुरू हो चुका है। मसूरी, नैनीताल, चकराता, ऋषिकेश, टिहरी झील, हर्षिल, लैंसडाउन, रानीखेत, चोपता समेत सभी प्रमुख पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं। होटलों में बुकिंग अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी होटल, रिजॉर्ट, रेस्तरां और यहां तक कि ढाबों को भी न्यू ईयर ईव यानी 31st दिसंबर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड सरकार इस बार पर्यटकों का वार्म वेलकम (गर्मजोशी से स्वागत) कर रही है। राज्य में क्रिसमस से ही पर्यटकों के पहुंचने का क्रम तेज हो गया था। तमाम होटल, रिसार्ट के साथ ही वन विश्राम गृह तक बुक हो चुके हैं। वर्ष की समाप्ति पर सप्ताहांत होने के कारण न्यू ईयर ईव के लिए सैलानी अत्यधिक संख्या उमड़ सकते हैं। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत ही होटल, रिसार्ट व ढाबों को चौबीसों घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही शराब की दुकानें रात 10 बजे की जगह 11 बजे तक खुली रहेंगी। ताकि शराब तस्करी की आशंका को भी कम किया जा सके। इस संबंध में। आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने अलग से आदेश जारी किए हैं। कुल मिलाकर सरकार की मंशा यही है कि नए साल का जश्न मनाने आ रहे पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। हालांकि, दूसरी तरफ पुलिस ने शांति के साथ नया साल मनाने की अपील जारी की है। किसी भी तरह के हुड़दंग या रैश ड्राविंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।