crimeDehradunUttarakhand
जेएसआर होटल के मालिक को वेब सीरीज के नाम पर सवा करोड़ का चूना लगा गया मुंबई का डायरेक्टर
वेब सीरीज के नाम पर छह माह तक बुक किया होटल, उड़ाई ऐश और फिर झाड़ा पल्ला, डायरेक्टर पर नेहरू कालोनी थाने में दर्ज कराया मुकदमा
Amit Bhatt, Dehradun: होटल जेएसआर के मालिक और फिल्म प्रोड्यूसर तरुण सिंह रावत को मुंबई के एक फिल्म डायरेक्टर ने वेब सीरीज के नाम पर सवा करोड़ रुपये की चपत लगा दी। पार्टनशिप में वेब सीरीज बनाने की बात कहकर डायरेक्टर ने छह महीने होटल बुक किया, वाहनों समेत तमाम उपकरणों का प्रयोग किया और खूब ऐश उड़ाई। इसके बाद मुंबई जाकर वेब सीरीज से हाथ झाड़ लिए। अब होटल व्यवसायी तरुण सिंह रावत ने डायरेक्टर चंद्रकांत के विरुद्ध नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।