आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी होंगी उत्तराखंड की मुख्य सचिव
डॉ. एसएस संधु का एक्सटेंशन 31 जनवरी को होगा समाप्त
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव राधा रतूड़ी होंगी। 1988 बैच की आइएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राज्य की नई मुख्य सचिव बनाने के आदेश पर मुहर लगा दी गई है। मुख्य सचिव डा एसएस संधु का कार्यकाल बुधवार 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है। उत्तराखंड के इतिहास में राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी।
इससे पहले बीते जुलाई में मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु का कार्यकाल समाप्त होने पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन संधु का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।
एसएस संधु भी 1988 बैच के उत्तराखण्ड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनका रिटायरमेंट 31 जुलाई को होना था, लेकिन उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया और राधा रतूड़ी का इंतजार बढ़ गया। अब आखिरकार संधु के रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले राधा रतूड़ी के नाम पर मुहर लगा दी गई है।