crime

Roorkee: दोस्त ने किया प्रेमिका को प्रपोज तो चाकू से गोदकर कर दी हत्या

प्रपोज डे पर युवती को फूल देने को लेकर दो दोस्तों में हुआ विवाद, हत्यारे को पुलिस किया गिरफ्तार

Amit Bhatt, Dehradun: वेलेंटाइन वीक में इश्क का बुखार एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। रुड़की के कलियर क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त की प्रेमिका को प्रपोज कर दिया। जिससे दोस्त आग बबूला हो गया और उसने युवक पर चाकू के ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।

कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बीते रविवार की रात को क्षेत्र में कासिफ नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सोमवार की सुबह मृतक कासिफ की मां आयशा ने तहरीर दी। बताया कि उसके पुत्र कासिफ को मुराद और सुहैल निवासी रहमतपुर ने रविवार की देर शाम को दरगाह साबिर पाक के पैतियानी गेट सूरत वालो की ख़ानक़ाह के पास बुलाया। यहां पर उसको पहले पीटा गया। इसके बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने एक आरोपित मुराद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक चाकू को बरामद कर लिया है।

 

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि रविवार की शाम को सुहैल और वह कलियर दरगाह में कबूतरखाने के पास बैठे थे। इस दौरान कासिफ भी वहां पर आ गया और तीनों बैठकर बातें कर रहे थे। कासिफ ने बताया कि प्रपोज डे वाले दिन उसने सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था। जिस बात को लेकर सुहैल और कासिफ में झगड़ा हो गया। दोनों एक दूसरे को गाली गलौच हुई। इसके बाद कासिफ मारपीट पर उतारू हो गया तो दोनों ने मिलकर कासिफ को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। अचानक सुहैल ने चाकू से कासिफ के सीने के पास हमला कर दिया। इस बीच तैश में आकर चाकू से कासिफ के पेट के पास हमला कर दिया। जिसके कासिफ घायल होकर नीचे गिर गया। उसकी हालत को देखकर हम दोनों मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपित मुराद निवासी रहमतपुर पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया। यहां से चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि सुहैल की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button