DehradunForest And WildlifeUttarakhand

देहरादून में दो बच्चों को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद

गुर्जर बस्ती और सिगाली गांव में दो बच्चों को बनाया था निवाला, गोली मारने के थे आदेश

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून में दहशत का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम आखिरकार पकड़ने में कामयाब हो गई। गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों एवं वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद में बढ़ते गुलदार के हमलों के मद्देनजर वन विभाग को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे।

गौरतलब है कि करीब 02 माह पूर्व सिगली गांव में घर के आंगन से गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को उठाकर निवाला बना लिया था। इसके कुछ समय बाद ही सोंधोवाली क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास भी गुलदार ने एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अभी कुछ दिन पहले गलजवाड़ी गांव में भी गुलदार ने एक 9 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त था।

वन विभाग की ओर से लगातार गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गुलदार के बढ़ते हमलों के मद्देनजर वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे। मसूरी वन प्रभाग के रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि गुलदार को किमाड़ी गांव में लगाए गए पिंजड़े में कैद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से इस गुलदार की तलाश की जा रही थी।

बीते माह मरोड़ी गांव की गुज्जर बस्ती में 10 साल का रियासत अली देर शाम घर के पास ही पेशाब करने गया था। जहां झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। चीखने पर बच्चे के पिता मीर हमजा अन्य लोगों के साथ बाहर आए और गुलदार के जबड़े से बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया। शोर सुनकर बस्ती के अन्य लोग भी वहां आ गए। जिस पर गुलदार बच्चे को छोड़कर जंगल में भाग गया। बुरी तरह घायल बच्चे को जब तक अस्पताल ले जाया जाता, उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बस्ती में बच्चे की मौत से कोहराम मच गया। वन विभाग की तीन टीम देर रात तक गुलदार की तलाश में कांबिंग करती रहीं।

दो माह पूर्व सिगली में बच्चे को बनाया था निवाला

बीते दिसंबर अंत में राजपुर क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी से आगे सिंगली गांव से एक चार साल के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया था। गांव में आयांश निवासी ग्राम सिंगली उम्र 4 वर्ष को उनके घर के आंगन से गुलदार उठाकर ले गया और उसका क्षत विक्षत शव मिला था। तब से ही क्षेत्र में वन विभाग गुलदार की तलाश कर रहा था, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। बताया जा रहा है कि उसी गुलदार ने अब गलज्वाड़ी में बच्चे पर हमला किया। हालांकि, गुलदार के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रवासियों के साथ ही वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है।

गुलदार को पकड़ने को यह किए जतन

गुलदार को पकड़ने के लिए मसूरी वन प्रभाग द्वारा रायपुर एवं मसूरी रेंज से दो विशिष्ट टीमों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा दिन रात क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। उक्त गुलदार को पकड़ने हेतु मसूरी एवं रायपुर रेंज के अन्तर्गत गुलदार संभावित विभिन्न स्थानों पर 12 पिंजरे, लगाये गये थे, साथ ही 40 कैमरा ट्रैप एवं 04 लाईव कैमरे लगाये गये थे जिनके माध्यम से गुलदार आवाजाही की 24×7 निगरानी की जा रही थी। उक्त के कम में आज दिनांक 07.03.2024 को सुबह लगभग 07:00 बजे मसूरी रेंज की रिखोली बीट के अन्तर्गत कल्डियाणा, भितरली ग्राम सभा के वन क्षेत्र में गुलदार को पिंजरे में पकड़ लिया गया है। पशुचिकित्सा अधिकारी मालसी जू एवं प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव कुमार द्वारा किये गये प्रारंभिक परीक्षण से ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त गुलदार लगभग 5 से 6 वर्ष का स्वस्थ्य वयस्क नर है, जिसके बायीं तरफ के उपर तथा नीचे के दोनो कैनाइन दांत क्षतिग्रस्त है, जिसे पशुचिकित्साधिकारी मालसी डा० प्रदीप मिश्रा की देख रेख में मालसी में परीक्षण किया जा रहा है। गुलदार रेस्क्यू अभियान में प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून मसूरी डा० उदय गौड, उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी दिनेश नौडियाल, वन क्षेत्राधिकारी मसूरी शिव प्रसाद गैरोला, रेंज अधिकारी रायपुर श्री राकेश नेगी, अभिषेक सजवान वन दरोगा, सुरेश नेगी, राहुल चौहान, हरेन्द्र सजवान, मनवीर सुरेश पंवार वन बीट अधिकारी, मौ० रज्जाक (बीट सहायक), विशन, नवीन, गौरव डोभाल, प्रदीप, रमेश, महावीर, मुलायम, मगन, सतेन्द्र, कुन्दन, प्रवीन सुल्तान तोमर दिपक आदि उपस्थित थे। प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी द्वारा समस्त टीम को बधाई दी एवं टीम को ईनाम देने की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button