crimeDehradunUttarakhand

दून में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्पेशल जज ने दर्ज किए फ्लैट खरीदार के बयान 

पीड़ित फ्लैट खरीदार कविता भाटिया ने कोर्ट को बताई बिल्डर दीपक मित्तल और उनके पार्टनर राजपाल वालिया के रकम हड़पने की कहानी

Amit Bhatt, Dehradun: 90 फ्लैट खरीदारों से 45 करोड़ रुपये हड़पने और पीएनबी के 21 करोड़ रुपये के ऋण को न लौटाने के मामले में स्पेशल जज पीएमएलए कोर्ट ने बयान दर्ज किए। जिसमें पीड़ित फ्लैट खरीदार कविता भाटिया ने जिला जज (स्पेशल जज पीएमएलए कोर्ट) प्रदीप पंत की कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराए। कविता भाटिया ने पुष्पांजलि इंफ्राटेक प्रा.लि. की आवासीय परियोजनाओं में  प्रभावित हुए फ्लैट खरीदारों और बिल्डरों के रकम हड़पने की कहानी बयां की।
पुष्पांजलि की ऑर्किड पार्क (फेज एक और दो) परियोजना अधर में लटकी हैं, जबकि फ्लैट बुकिंग के लिए 90 खरीदारों से करीब 45 करोड़ रुपये लेकर निदेशक दीपक मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल वर्ष 2020 से फरार चल रहे हैं। दोनों के दुबई में होने की जानकारी मिली है। जबकि अन्य निदेशकों के साथ उन पर दून पुलिस व एसटीएफ के साथ ही ईडी ने भी केस दर्ज किया है। मनी लांड्रिंग में ईडी के मामले की सुनवाई स्पेशल जज, पीएमएलए की कोर्ट में चल रही है। इस वाद में मित्तल दंपती को 04 मई 2024 को कोर्ट में तलब किया गया है। हालांकि, मित्तल दंपती के निरंतर फरार चलने के कारण ईडी दीपक व राखी मित्तल के हरिद्वार के देवपुरा स्थित आवास पर 13 मार्च को नोटिस चस्पा कर चुका है।
पुष्पांजलि की आवासीय परियोजनाओं के अधूरे ढांचे।

स्पेशल जज पीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को की गई सुनवाई में जेल में बंद मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया को भी तलब किया गया था। राजपाल वालिया इस सुनवाई में आनलाइन माध्यम से जुड़ा। क्योंकि, उसने व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की थी। सुनवाई के दौरान फ्लैट खरीदार कविता भाटिया से दोनों पक्षों के अधिवक्ता से सवाल-जवाब किए। वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद भी अब तक पुष्पांजलि निदेशक दीपक मित्तल की कोई खबर नहीं मिल पाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएमएलए कोर्ट दीपक मित्तल को अगली सुनवाई में भगौड़ा घोषित कर सकती है। साथ ही कोर्ट अगली सुनवाई में अन्य फ्लैट खरीदार के बयान दर्ज करेगी। ईडी की तरफ से कोर्ट में अधिवक्ता और ईडी काउंसल विभोर गोयल, जबकि राजपाल वालिया की तरफ से अधिवक्ता आरएस राघव, एसके धर व आरिफ बेग ने पैरवी की।

फ्लैट खरीदारों से धोखाधड़ी में 09 मुकदमे दर्ज, 03 हो चुके गिरफ्तार 

फ्लैट खरीदारों के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस में अब तक करीब 09 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इस घोटाले की अहम कड़ी निदेशक दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल भले ही अभी फरार चल रहे हैं, लेकिन परियोजना के अन्य निदेशक राजपाल वालिया की उत्तराखंड की एसटीएफ और इसके बाद ईडी भी गिरफ्तारी कर चुकी है। इससे पहले राजपाल वालिया की पत्नी शेफाली वालिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था, जबकि दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। अब केस की महज एक कड़ी दीपक और राखी की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

मित्तल के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस की चर्चा, पुष्टि नहीं 
इस तरह की चर्चा है कि पत्नी के साथ फरार चल रहे पुष्पांजलि के निदेशक दीपक मित्तल की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस ईडी की तरफ से जारी किया जाना बताया जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। क्योंकि, ईडी ने अभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में भी किसी तरह का संपर्क नहीं किया है।

पुष्पांजलि इंफ्राटेक की परियोजना से जुड़े अहम बिंदु 
-पुष्पांजलि की ऑर्किड पार्क (फेज एक व दो) समेत एमिनेंट हाइट्स परियोजना के 90 के करीब फ्लैट खरीदार कब्जे के लिए चार-पांच साल से मारे-मारे फिर रहे हैं।
-बिल्डर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल वर्ष 2020 से ही फरार हैं।
-परियोजनाओं का निर्माण वर्ष 2018 से ही बंद चल रहा है और खरीदारों के करीब 45 करोड़ रुपये फंस गए हैं।
-फ्लैट खरीदारों की ओर से रेरा में 64 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं, जबकि पुलिस में नौ मुकदमे पंजीकृत हैं।
-परियोजना के निर्माण के लिए पीएनबी की इंदिरा नगर शाखा से लिया गया 21 करोड़ रुपये का ऋण एनपीए घोषित हो चुका है, हालांकि, खरीदारों के हित को देखते हुए सरफेसी एक्ट के तहत नीलामी पर रेरा की रोक है।
-प्रकरण में मनी लांड्रिंग को देखते हुए ईडी मार्च 2022 में परियोजना व निदेशकों के फ्लैट अटैच कर चुका है।
-रेरा ने फ्लैट खरीदारों की मांग पर अन्य बिल्डर से परियोजना पूर्ण कराने के विकल्प पर विचार किया, लेकिन प्रकरण की पेचीदगी को देखते हुए बात आगे नहीं बढ़ पा रही।
-फ्लैट खरीदारों की परेशानी को देखते हुए अब रेरा ने अन्य बिल्डर से अधूरी परियोजना को पूरा कराने की दिशा में कुछ कदम बढ़ाए हैं।
-रेरा अभी परियोजना को प्रभावी रूप से पूरा कराने की दिशा में एक्ट की धारा 08 का प्रयोग करने की तरफ बढ़ रहा है।

पुष्पांजलि और सहयोगियों के 41 खातों में 205 करोड़ के ट्रांजेक्शन
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में पुष्पांजलि बिल्डर्स के विरुद्ध कुछ फ्लैट खरीदारों/निवेशकों ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। जिस पर ग्रुप के मालिक दीपक मित्तल, उसकी पत्नी राखी मित्तल और अन्य निदेशक राजपाल वालिया के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया था। बाद में भी लगातार मिली अन्य शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कुल नौ मुकदमे दर्ज किए। इनमें दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल को भी आरोपित बनाया गया था।

सीए, फिल्म निर्माता और बिल्डर भी आए रडार पर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निवेशकों के करोड़ों हड़पने में पुष्पांजलि ग्रुप के साथ एक चार्टेड अकाउंटेंट, एक फिल्म निर्माता और एक बड़े बिल्डर के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। गहन जांच के बाद उक्त पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल के नाम से दुबई में तीन खातों की जानकारी मिली है। हालांकि, इन खातों में अलग-अलग पते दर्ज कराए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button