यूटीयू छात्र मजाक समझ रहे पढ़ाई, दाखिला लेकर क्लास में आने की जगह कर रहे नौकरी
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी कक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों पर कार्रवाई की तैयारी की शुरू, कइयों की हाजिरी 3 से 9 प्रतिशत
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड में उच्च तकनीकी शिक्षा को तमाम छात्र मजाक समझ रहे हैं। वह विभिन्न रेगुलर कोर्स में दाखिला लेने के बाद बाहर पूर्णकालिक कार्य यानी नौकरी कर रहे हैं। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि (यूटीयू) से संबद्ध कालेजों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इस संबंध में अब विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ वीके पटेल ने विवि से संबद्ध सभी संस्थानों को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि (यूटीयू) के पाठ्यक्रमों में दाखिला लेकर कक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले कई छात्रों के बारे में विवि को चौंकाने वाली जानकारी मिली है कि ऐसे छात्र कक्षाओं में उपस्थित होने के बजाए दूसरी जगह पूर्णकालिक कार्य कर रहे हैं। विवि ने ऐसे छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डा.वीके पटेल ने विवि से संबद्ध सभी संस्थानों के प्राचार्य/निदेशक को पत्र भेज इस संबंध में कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को लेकर पत्र जारी किया।
बताया कि यूटीयू ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (यूएमएस) को प्रभावी किए जाने से सभी छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन की उपस्थिति विवि ने संस्थानों से ली जा रही है। कई छात्रों की उपस्थिति 03, 05, 07 और 09 प्रतिशत ही है। जब इन छात्रों के संस्थानों से ऐसे छात्रों की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो पता चला कि कई छात्र कक्षाओं में आने के बजाए दूसरी जगह पूर्णकालिक कार्य कर रहे हैं, जो कि अनियमितता की श्रेणी में आता है।
उन्होंने संबद्ध संस्थानों को चेताया कि वह अपने स्तर पर यह सुनिश्चित कर लें कि इस विवि के पूर्णकालिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों के पाठ्यक्रम अवधि में समानांतर रूप से अन्यत्र पूर्णकालिक कार्य किए जाने का प्रकरण आपकी संस्था में न हो। यदि छात्र की उपस्थिति में कोई अनियमितता पाई गई तो ऐसी दशा में उत्पन्न होने वाली किसी भी विषय परिस्थिति के लिए यूटीयूू जिम्मेदार नहीं होगा। इसका जिम्मेदार संबंधित संस्थान होगा।