वीडियो: बीडीओ ने नशे में धुत्त होकर कार दौड़ाई, महिला और 02 बच्चियों की मौत
जिला मुख्यालय नई टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र की है घटना, होश उड़ा देगा घटना का वीडियो, पुलिस ने बीडीओ को किया गिरफ्तार
Amit Bhatt, Dehradun: नई टिहरी में दिल दहला देने वाली घटना में कार की जोरदार टक्कर से 01 महिला और 02 बच्चियों की मौत हो गई। यह हादसा जाखणीधार के खंड विकास अधिकारी (प्रभारी) देवी प्रसाद चमोली की वैगन-आर कार से हुआ। इस दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रही महिला और 02 बच्चियों को रॉन्ग साइड पर बहुत तेज टक्कर मार दी। हादसे में महिला उछलकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो बच्चियों की अस्पताल में मौत हो गई।
टिहरी के एएसपी जेएआर जोशी के मुताबिक सोमवार देर शाम बौराड़ी निवासी रीना नेगी (36 वर्ष) अपनी भतीजी अग्रिमा (10 वर्ष) और अन्विता (07 वर्ष) के साथ नगर पालिका कार्यालय की रोड पर घूमने निकली थीं। इसी दौरान शाम 07 बजे के आसपास वहां से गुजर रही खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) डीपी चमोली की तेज रफ्तार निजी कार ने उन्हें टक्कर मर दी। बीडीओ की कार ने दो अन्य व्यक्तियों को भी टक्कर मारी। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीडीओ में नशे की पुष्टि, गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक डीपी चमोली के मेडिकल परीक्षण में नशे की पुष्टि की गई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के बाद बीडीओ की कार भी पलट गई थी। उसी दौरान सड़क पर टहल रही एक अन्य बच्ची कार की चपेट में आने से बाल-बाल बची। आसपास के लोगों ने कार की चपेट में आई महिला, बच्चियों और दो अन्य व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हादसे के बाद पलटी कार को खड़ा कर बीडीओ को पुलिस के हवाले किया गया।