Sunny Kumar, Dehradun: निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों के प्रति अनदेखी से बड़ी अराजक स्थिति क्या हो सकती है। प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड में ट्रैक बनाने के लिए ठेकदार ने जो गड्ढे खोदे थे, उन्हें निरंतर हो रही बारिश को देखते हुए भी बंद नहीं किया। जिस कारण इसमें पानी भरता चला गया और खेलते हुए 05 साल का बच्चा इसमें गिर गया। बच्चे की मां दिनभर उसे ढूढ़ती रही और रात को पुलिस ने ग्राउंड के गड्ढे से बच्चे का शव बरामद किया। इस हादसे से जहां बच्चे का परिवार सदमे है, तो क्षेत्रवासी गुस्से में। इस घोर लापरवाही को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने ठेकदार के खिलफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए। वहीं, घटन से गुस्साए क्षेत्रवासी और पीड़ित परिवार शुक्रवार को दशहरा ग्राउंड में ही धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि लापरवाह ठेकदार को गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस के अनुसार सब्जी विक्रेता मिल कालोनी शिवपुरी प्रेमनगर निवासी जितेंद्र कुमार का 05 साल का बेटा अधीर कुमार घर से निकला लेकिन वापस नहीं आया। कुछ समय बाद अधीर की खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अधीर के माता-पिता उसे आसपास ढूंढते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया। शाम तक वह अपने स्तर पर ही बच्चे को तलाशते रहे। गुरुवार रात तक भी जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो वह रोते बिलखते प्रेमनगर थाना पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। जितेंद्र कुमार के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें बच्चा घर से बाहर निकलता दिखा, लेकिन कुछ ही दूरी पर वह अचानक लापता हो गया। पुलिस को शक हो गया कि बच्चा दशहरा ग्राउंड से बाहर नहीं निकला। ऐसे में ग्राउंड के चारों तरफ बने गड्ढों में तलाश करनी शुरू कर दी। एक सरिया से प्रत्येक गड्डे को खंगाला जा रहा था। एक गड्ढे में सरिया डालकर घुमाया गया तो बच्चे का शव ऊपर आ गया।
विधायक निधि से ग्राउंड में चारों तरफ बनाया जा रहा है ट्रैक
बताया जा रहा है कि विधायक निधि से दशहरा ग्राउंड के चारों तरफ एक ट्रैक बनाया जा रहा है। इस काम को करने वाले ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए ट्रैक बनाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे तो कर दिए, लेकिन मानसून सीजन को देखकते हुए भी उन्हें भरने की जहमत नहीं उठाई। दो दिन से लगातार चली आ रही बारिश के कारण गड्ढों के अंदर पानी भर गया। ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक परिवार ने अपना बच्चा खो दिया।
एसएसपी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रेमनगर थानाध्यक्ष को लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि ठेकेदार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी तरफ दशहरा ग्राउंड में काम करा रही कार्यदाई संस्था की भूमिका का भी परीक्षण किया जा रहा है। देखा जाएगा कि इस काम के सुपरविजन की जिम्मेदारी किस कार्मिक के पास थी।