खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, शिक्षक को क्लीनचिट देने के लिए 10 हजार की घूस लेते दबोचा
मुख्यमंत्री धामी के साफ रुख के बाद फ्रंटफुट पर विजिलेंस के अधिकारी, भ्रष्टाचार पर प्रहार जारी

Amit Bhatt, Dehradun: भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का प्रहार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खुली छूट के बाद तेज होता जा रहा है। अब विजिलेंस की देहरादून सेक्टर की टीम ने हरिद्वार के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अयाजुदीन को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बीईओ ने एक शिक्षक से उन्हें जांच में क्लीनचिट देने के लिए घूस की मांग की थी। विजिलेंस की टीम अब आरोपी बीईओ की संपत्ति की जांच में भी जुट गई है।
विजिलेंस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के खानपुर के एक शिक्षक की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। प्रकरण की जांच खानपुर के बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) अयाजुदीन को सौंपी गई थी। आरोप है कि जांच में क्लीनचिट देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक से घूस मांगी। इसके बिना जांच में राहत न देने का भय भी बनाया जा रहा था।
शिक्षक घूस देने के तैयार नहीं था और खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई चाहता था। विजिलेंस को मिली शिकायत के बाद प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके क्रम में ट्रैप टीम गठित करते हुए विजिलेंस की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुदीन को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस के रडार पर अभी एक दर्जन से अधिक और कार्मिक बताए जा रहे हैं।