उत्तराखंड एसटीएफ का सबसे बड़ा एक्शन, 4.5 करोड़ की स्मैक के साथ 02 तस्कर दबोचे
बरेली से स्मैक नेपाल सप्लाई करने जा रहे तस्करों के मंसूबों पर एसटीएफ ने फेरा पानी, एसएफएल ऑपरेशन पर टीम को 25 हजार इनाम की घोषणा
Amit Bhatt, Dehradun: नशे के सौदागरों पर उत्तराखंड एसटीएफ ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बरेली से स्मैक लेकर नेपाल जा रहे 02 आरोपियों को खटीमा थाना क्षेत्र में नेपाल बॉर्डर के पास दबोच लिया। उनके पास से करीब 4.5 करोड़ रुपए की 01 किलो 527 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही आरोपितों से 01 तमंचा भी बरामद हुआ है, जोकि लोड किया हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि के विजन के तहत तस्करी में लिप्त तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सक्रिय किया गया है। शुक्रवार को एएनटीएफ के निरीक्षक पावन स्वरूप को सूचना मिली कि कुछ तस्कर खटीमा के रास्ते नेपाल स्मैक सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ नाकेबंदी कर दी। इस दौरान एक कार में सवार 02 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो आरोपितों ने भागने का प्रयास किया।
टीम ने कार का पीछा करते हुए चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से कार में सवार हरविंदर सिंह (45 वर्ष ) निवासी शक्तिफार्म सितारंगज व जसदीप (22 वर्ष) निवासी जनता फार्म गैरी खेरा सितारंगज को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान कार से 01 किलो 527 ग्राम स्मैक, 01 लोड तमंचा व 06 कारतूस बरामद हुए। तस्करी में प्रयुक्त कार आई-20 (यूके 04 एबी 0040) को सीज किया गया। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। रिश्ते में आरोपित हरविंदर सिंह जसदीप सिंह का फूफा लगता है। एसएसपी ने एएनटीएफ की टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।
कनाडा जाने की चाह में बन गया नशा तस्कर
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि हरविंदर सिंह पिछले 02 साल से नशा तस्करी के धंधे में जुड़ा हुआ था। वह बरेली से नेपाल व अन्य जगहों में स्मैक सप्लाई करता है। वहीं, जसदीप सिंह विदेश जाने की कोशिश में जुटा हुआ था। कुछ समय पहले उसने चोरी छिपे विदेश जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में वह पकड़ा गया और उसे वापस भेज दिया गया। अब वह पासपोर्ट व वीजा लेकर कनाडा जाने की योजना बना रहा था, लेकिन उसके पास रुपये नहीं थे। ऐसे में वह फूफा के साथ मिलकर नशे के कारोबार में जुड़ गया। पिछले छह-सात महीने से वह नशा तस्करी कर रहा था।
नशे पर चोट का ब्योरा
एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) उत्तराखंड ने इस वर्ष अब तक 05.968 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एमडी 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की है। साथ ही 38 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी एसटीएफ ने जारी किया नंबर, की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।
एसटीएफ को इस नंबर पर दें नशा तस्करी की सूचना-0135-2656202, 9412029536
कार्रवाई करने वाली ANTF (STF) TEAM
1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी
3. उप निरीक्षक विनोद जोशी
4. एएसआई जगवीर शरण
5. मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7. आरक्षी इसरार अहमद
थाना खटीमा पुलिस टीम
1- उप नि प्रियांशु जोशी
2- आरक्षी महेश रौंकली
3- ईशपाल आर्या