Amit Bhatt, Dehradun: ये कौन लोग हैं, जो आए दिन राजधानी देहरादून का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। यह शहर दूसरे राज्यों के अपराधियों और असामाजिक तत्वों की पनाहगार बनता जा रहा है। आइएसबीटी पर बस में 15 साल की किशोरी के साथ गैंग रेप की घटना के चंद रोज के भीतर ही अब दिनदहाड़े अपहरण की घटना सामने आई है। इसका वीडियो भी विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि हरियाणा नंबर की क्रेटा कार में एक युवक को घसीटकर बैठाया जा रहा है। युवक के विरोध करने पर उसे पीटा भी गया। इस पूरे मामले में एक अच्छी बात यह रही कि एसएसपी अजय सिंह के सख्त निर्देशों के बाद दून पुलिस ने न सिर्फ तत्परता दिखाते हुए 04 आरोपियों को 15 मिनट में खोज निकाला, बल्कि स्वयं वादी बनकर मुकदमा भी दर्ज किया।
दिनदहाड़े अपहरण की यह घटना शुक्रवार को मसूरी रोड स्थित डीआईटी के पास की बताई जा रही है। कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी रोड पर डीआईटी के पास से कुछ व्यक्ति एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती बलपूर्वक अपनी हरियाणा नंबर के क्रेटा कार संख्या-एचआर-07-एडी-6765 में ले जा रहे हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सूचना से तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज प्राप्त की गई।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहन की धरपकड़ के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर सघन चेकिंग के निर्देश दिए। सघन चेकिंग के चलते पुलिस ने 15 मिनट के भीतर ही संदिग्ध वाहन को यूकेलिप्टस चौक पर रोक लिया। मौके पर कार के भीतर 05 व्यक्ति बैठे हुए पाए गए। कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गेश पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम संगरोली थाना डांड जिला कैथल हरियाणा उम्र 27 वर्ष (हाल निवासी फ्लैट नंबर 02 आर्केडिया हिल लाक्स मसूरी रोड देहरादून) बताया।
पुलिस के मुताबिक दुर्गेश की कार सवार अन्य चार व्यक्तियों से पुरानी पहचान है। रुपयों के आपसी लेन-देन के चलते वह उसे जबरन उठा ले गए थे। पुलिस ने कार सवार 04 आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने घटन के वायरल वीडियो का भी अवलोकन किया है। इसे उत्तराखंड एक्सक्लूसिव अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार, जसवीर, कुलदीप और राहुल के रूप में की गई। पूछताछ में अभियुक्त संदीप कुमार ने बताया कि दुर्गेश कुमार से उनकी पुरानी जान पहचान थी तथा उसके द्वारा वर्ष 2018 में उसके भाई को विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये लिए गए थे। वर्ष 2019 में जब उसके भाई को यूएस में पीआर (ग्रीन कार्ड) मिला तो 18 लाख रुपये दुर्गेश को वापस मिल गए। जबकि इसके बाद भी वह रकम लौटा नहीं रहा था। फिर एक दिन वह अचानक गायब हो गया और इसी कारण उसकी तलाश की जा रही थी।
आज अभियुक्तों को उसके मसूरी रोड स्थित एक फ्लैट में रहने की जानकारी मिली तो वह अपना पैसा वापस मांगने देहरादून आए तथा डीआईटी के पास खाना खाने के दौरान दुर्गेश पर उनकी नजर पड़ गई। बताया जा रहा है कि पैसा वापस मांगने के दौरान दुर्गेश ने उन पर अपने पास पहले से रखी पिस्टल दिखाई और डराने का प्रयास किया। इसी कारण दुर्गेश की पिटाई कर उसे जबरन कार में घसीटा गया। मौके से पुलिस ने दुर्गेश की तलाशी में उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद कर ली है। की गई। घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वंय वादी बनकर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 137 (2)/115(2)/191(2)/127(2) भा.न्या.सं. के तहत वाद पंजीकृत किया। वहीं, अपहृत व्यक्ति दुर्गेश के पास से अवैध पिस्टल बरामद होने पर उसके उसके विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
01- संदीप कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी ग्रा0 पोपडा थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा उम्र 30 वर्ष
02- राहुल पुत्र सुभाष राणा निवासी ग्रा0 साम्भाली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा उम्र 30 वर्ष
03- जसवीर पुत्र श्रीचन्द, निवासीरू ग्रा0 साम्भाली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा उम्र 36 वर्ष
04- कुलदीप पुत्र जातीराम निवासीरू ग्रा0 उपनाला थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा उम्र 27 वर्ष
05- दुर्गेश पुत्र राजेश कुमार निवासीरू ग्रा0 संगरोली थाना डाण्डा जिला कैथल हरियाणा उम्र 27 वर्ष
घटना में बरामदगी
01- घटना में प्रयुक्त क्रेटा वाहन संख्या एचआर-07-एडी-6765
02- एक अवैध पिस्टल
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
01- उ.नि. पीडी भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
02- उ.नि. संदीप कुमार चौकी प्रभारी कुठालगेट
03- उ.नि. शोएब अली चौकी प्रभारी आई.टी.पार्क
04- उ.नि. प्रवेश रावत
05- कां. सुशील पाल