चाची के घर पर किशोरी से बलात्कार, कोर्ट ने दोषी को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई
बलात्कार करने वाला युवक शादी का झांसा देकर पीड़िता को ले गया था यूपी में चाची के घर, पीड़ित किशोरी घर से 1.15 लाख रुपये व सोने व चांदी के जेवर भी ले गई थी अपने साथ
Amit Bhatt, Dehradun: किशोरी को शादी के झांसा देकर बलात्कार के मामले में न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) अर्चना सागर की कोर्ट ने दोषी युवक को 20 वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को 01 माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़ेगा। दोषी करार युवक नाबालिग को उत्तर प्रदेश में अपनी चाची के घर लेकर गया था। जहां उसने बलात्कार किया। घर से निकलते समय किशोरी अपने साथ 1.15 लाख रुपये और सोने-चांदी के गहने लेकर भी गई थी। नाबालिग को शादी के लिए तैयार करने के लिए उसने आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अल्पना थापा के अनुसार एक महिला ने थाना सहसपुर में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी 18 फरवरी 2022 को घर से गायब हो गई है। रिश्तेदारों के घर पर तलाश करने पर भी वह कहीं नहीं मिली। उन्हें शक है कि रिंकू नाम का युवक उसे घर से भगाकर कहीं ले गया है। पुत्री घर से नकदी व गहने भी ले गई है। इस मामले में सहसपुर थाना पुलिस ने 20 फरवरी को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी रिंकू निवासी लक्सर जिला हरिद्वार का कॉल डिटेल निकाली व मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर आरोपित रिंकू को 24 फरवरी को सहारनपुर से गिरफ्तार करते हुए पीड़िता को बरामद कर लिया। अपने बयानों में नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह 08वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी रिंकू नाम के युवक के साथ बातचीत चल रही थी। रिंकू मिस्त्री का काम करता था। उसकी बड़ी बहन की सगाई के कारण घर पर काफी मेहमान आए थे। 02 जनवरी 2022 को आरोपी ने उसे बुलाया और भागकर शादी करने का प्रस्ताव रखा। पीड़ित किशोरी ने जब शादी से मना किया तो आरोपी ने धमकाया कि यदि उसने शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगा।
डर की वजह से पीड़ित उसकी बातों में आ गई। 17 फरवरी को रिंकू ने किशोरी से कहा कि वह अपने घर से सारे रुपये व जेवर लेकर आ जाए। वह दोनों कहीं दूर जाकर शादी कर लेंगे। घर पर कोई न होने के कारण वह घर से एक लाख 15 हजार रुपये, सोने व चांदी के गहने लेकर आ गई और आरोपित उसे हरिद्वार लक्सर ले गया। दूसरे दिन रिंकू अपनी चाची के घर सहीपुर गोवर्धनपुर उत्तर प्रदेश लेकर गया, जहां वह दो दिन रूके। इसी दौरान आरोपित ने पीड़ित के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने 24 मई 2022 को न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपों को साबित करने के लिए अभियोजन पक्ष की ओर से 06 गवाह पेश किए गए।
शर्मनाक: 03 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश
03 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि 29 अगस्त की शाम को उनकी बेटी घर से कुछ दूरी पर खेल रही थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला ओसाब निवासी बिजनौर व एक अन्य बच्ची को सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची को ढूंढते हुए जब वह मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद से बच्ची बहुत डरी हुई है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ओसाब व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।