अपराधियों का पुलिसिया ढंग से स्वागत करना आता है: डीजीपी
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने हरिद्वार पहुंचकर डकैती का शिकार हुए बालाजी ज्वेलर्स के संचालकों से बात की, अपराधियों की गिरफ्तारी का दिलाया भरोसा
Amit Bhatt, Dheradun: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने हरिद्वार में श्री बालाजी ज्वेलर्स में की गई 05 करोड़ रुपये के आभूषणों की डकैती को साल की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक बताया। उन्होंने कहा कि इसका पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती भी है और यह दिखाने का अवसर भी है कि राज्य की पुलिस को अपराधियों का पुलिसिया ढंग से स्वागत करना आता है। इस दौरान उन्होंने ज्वेलरी शोरूम के संचालकों से बात कर उन्हें सख्त कार्रवाई और माल की रिकवरी का भरोसा दिलाया।
हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि डकैती की इस घटना को मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बेहद गंभीरता से लिया है। कल इस उन्होंने इस संबंध में बैठक ली, जिसमें वह दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि यह देवभूमि है और इसी कारण यहां बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सहज भाव से स्वागत किया जाता है। यहां लोग तीर्थाटन से लेकर पर्यटन और रोजगार के लिए भी बड़ी संख्या में आते हैं। लिहाजा, सभी की पड़ताल करना व्यवहारिक भी नहीं होता है। इसे अपराधी कमजोरी न समझें। पड़ोसी राज्य या कहीं से भी आने वाले अपराधी किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।
हरिद्वार पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। जांच जारी है, लिहाजा इसे अभी सार्वजनिक करना ठीक नहीं है। अपराधियों को पकड़ने में पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर दिन के समय पुलिसिंग को बढ़ाने की दिशा में भी विचार किया जा रहा है। साथ ही सर्राफा कारोबारी और अन्य कारोबारियों से भी वार्ता कर भविष्य के लिए बेहतर प्लान तैयार किया जाएगा।