DehradunUttarakhand

अब घर पर दस्तक देगी पासपोर्ट की टीम, मोबाइल वैन सेवा शुरू

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून ने शुरू की सेवा, घटेगा अपॉइंटमेंट का चक्र

Amit Bhatt, Dehradun: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की पहल उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो सकती है। पासपोर्ट बनाने के इच्छुक व्यक्तियों को अब पासपोर्ट की सेवा उनके घर के दरवाजे तक मिल सकेगी। इसके लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की गई है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने शनिवार को मोबाइल वैन सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। फिलहाल ट्रायल के रूप में प्रतिदिन 05 अप्वॉइंटमेंट के साथ वैन सेवा 30 सितंबर से काम करने लगेगी।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे के मुताबिक विदेश मंत्रालय की अभिनव पहल के तहत पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा उत्तराखंड में शुरू की गई है। पासपोर्ट वैन को बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस से सुसज्जित किया गया है। जल्द ही इसे अपॉइंटमेंट के मुताबिक साइट पर रवाना किया जाएगा। इससे पहले वैन का ट्रायल 30 सितंबर से किया जा रहा है। ट्रायल फेज में प्रतिदिन 05 अप्वॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। 30 सितंबर के लिए 05 अप्वॉइंटमेंट बुक भी किए जा चुके हैं।

संबंधित आवेदकों को वैन के माध्यम से पासपोर्ट बनाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कार्यालय (न्यू रोड, एमकेपी कॉलेज के पास) आना होगा। ट्रायल फेज के बाद वैन को आवश्यकता के मुताबिक बाहरी क्षेत्रों के लिए रवाना किया जाएगा और प्रतिदिन 50 अप्वॉइंटमेंट बुक किए जाएंगे। मोबाइल वैन के माध्यम से पासपोर्ट बनाने के लिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी वसूल नहीं किया जाएगा। आवेदक मोबाइल वैन से अपॉइंटमेंट प्राप्त करने के लिए अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

महीनेभर में मिल रहा सामान्य अपॉइंटमेंट
देहरदून स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट बनाने के लिए अपॉइंटमेंट मिलने में 30 दिन का समय लग जा रहा है। ऐसे में मोबाइल वैन आवेदकों को बड़ी राहत दे सकती है। यदि किसी संस्थान या प्रतिष्ठान में अच्छी खासी संख्या में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जाना है तो उनके वैन की सेवा अधिक कारगर साबित हो सकती है। इस तरह के आवेदनों पर मोबाइल वैन संबंधित प्रतिष्ठानों पर जाकर पासपोर्ट बनाने का काम करेगी और आवेदक पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपस्थित होने के झंझट से भी बच सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button