Amit Bhatt, Dehradun: त्योहारी सीजन को लेकर दून पुलिस ने कमर कस ली है। शहर को जाम और भीड़भाड़ से होने वाली अव्यवस्थाओं से निपटने के लिए पुलिस ने स्पेशल प्लान बनाया है। बाजारों में भारी वाहनों की एंट्री बंद करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही शहर के मुख्य मार्गों के लिए भी नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। पुलिस ने धनतेरस से दीपावली तक बाजारों के लिए प्लान तैयार किया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। ड्रोन कैमरा से लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती और संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने त्योहारी सीजन में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के पुलिस अधिकारियों संग गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने सभी व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर बाजारों के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में परिस्थिति के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार करने को कहा गया है।अग्निसुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर फायर टेण्डर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए।
गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा आगामी धनतेरस तथा दीपावली के पर्व के दौरान मुख्य मार्गों में यातायात के दबाव तथा मुख्य बाजारों में भीड़भाड़ के दृष्टिगत धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में फड-ठेली तथा छोट-बडे सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिए। उक्त सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर पर्वो के दौरान प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पर्व के दौरान यातायात के दबाव का आंकलन करते हुए पूर्व से ही प्रभावी ट्रैफिक प्लॉन बनाने के निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजारों तथा भीड भाड वाले स्थानों पर अग्निसुरक्षा की दृष्टि से सवेंदनशील स्थानों को चिन्हित करने तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून को उक्त सभी संवेदनशील स्थानों पर फायर टेण्डर नियुक्त करने के निर्देश दिये गये।