crimeUttarakhand

वीडियो: महिला कर्मचारी ने चप्पल बरसाए, कृषि कार्यालय में आरटीआई कार्यकर्ता को पीटा

कोटद्वार स्थिति कृषि विभाग के कार्यालय की घटना, दोनों पक्षों ने कोतवाली में दी तहरीर

Amit Bhatt, Dehradun: पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में अजब-गजब घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि महिला कर्मचारी आरटीआई कार्यकर्ता संजय ध्यानी पर चप्पल बरसा रही हैं। सामने बैठे अधिकारी कुर्सी से उठकर बार-बार पूछते हैं कि हुआ क्या है। लेकिन, महिला निरंतर चप्पल बरसाती रहती हैं। इस मामले में दोनों पक्षों ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला कर्मचारी ने आरटीआई कार्यकर्ता संजय ध्यानी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसी बात से गुस्सा होकर महिला कर्मचारी ने न सिर्फ उन पर चप्पल बरसा दिए, बल्कि पुलिस को शिकायत भी दी है। दूसरी तरफ आरटीआई कार्यकर्ता संजय ध्यानी कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह कृषि विभाग के कार्यालय में सूचनाओं के अवलोकन के लिए पहुंचे थे।

उसी दौरान महिला कर्मचारी आती हैं और उन पर हमला बोल देती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुर्सी से उठते हुए अधिकारी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि उन्होंने महिला कर्मचारी की अभद्रता पर कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी है। इस घटना के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि प्रकरण के पीछे की असल वजह क्या है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button