crimeDehradunpolice

इनोवा हादसे से पहले के वीडियो आए सामने, 2.5 किलोमीटर में उलझी रफ्तार और मौत की गुत्थी

शहरभर में स्पीड थी सामान्य, फिर बल्लूपुर और ओएनजीसी चौक के बीच क्या हुआ? क्या पुलिस जांच में खुलेंगे राज

Amit Bhatt, Dehradun: सोमवार 11 नवंबर की रात ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार और कंटेनर की भीषण टक्कर में 06 युवक-युवतियों की मौत से पहले के वीडियो सामने आए हैं। विभिन्न वीडियो फुटेज में सामने आया है कि युवाओं की इनोवा कार ने जिन भी पुलिस नाकों/बैरियर को पार किया, वहां कार की स्पीड सामान्य थी। हादसे से पहले कार आखिरी बार बल्लूपुर चौक पर नजर आई। इसके बाद कार ने ओएनजीसी चौक तक की करीब 2.5 किलोमीटर की दूरी तय की, वहीं कार की स्पीड इतनी अधिक (जांच अधिकारियों के मुताबिक 150 किमी प्रति घंटे के आसपास) थी कि वह चौक पार कर रहे कंटेनर से जा टकराई। जिसमें कार का परखच्चे उड़ने के साथ ही 03 युवतियों और 03 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

दून पुलिस हादसे की गहन जांच में जुटी है और हादसे से पहले के कुछ वीडियो फुटेज भी जारी किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के अनुसार दुर्घटना से पूर्व राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर तक इनोवा कार, जबकि किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक की ओर कंटेनर साधारण गति से जाता हुआ दिखा है।

एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक सोमवार देर रात इनोवा कार राजपुर रोड से सहारनपुर चौक पहुंची और कांवली रोड होते हुए बल्लीवाला से बल्लूपुर गई। इन सभी मार्गों पर वाहन पुलिस नाकों से गुजरते हुए इनोवा की गति साधारण रही। दुर्घटना से पूर्व बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के बीच इनोवा की गति बढ़ी थी। वहीं, जिस कंटेनर से इनोवा टकराई थी वह किशननगर चौक से करीब 06 मिनट में 1.5 किमी की दूरी तय करते हुए ओएनजीसी चौक तक पहुंचा था।

जिससे पता चलता है कि हादसे के समय तक कंटेनर सामान्य गति से चल रहा था, लेकिन कार की स्थिति बताती है कि उसकी गति सामान्य से कई गुना थी। हालांकि, घटना के समय ओएनजीसी चौक के कैमरे बंद होने से हादसे की परिस्थितियों के असल कारण अभी सामने नहीं आ पाए हैं। यहां के कैमरे स्टेट डेटा सेंटर से स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को रिमोट एक्सेस मिलने के बाद 12 नवंबर की सुबह ठीक हो गए।

मृतक एवं घायल का विवरण
1-सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष (घायल )
2-कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश (मृत)
3-गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड देहरादून (मृत)
4-नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष (मृत)
5-अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड 24 वर्ष (मृत)
6-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी 55/1 20 कावली रोड देहरादून उम्र 20 वर्ष (मृत)
7-ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड. (मृत)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button