Amit Bhatt, Dehradun: दून के रियोन टुकड़ा बार में छापा मारने गए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को बार प्रबंधक प्रशांत कुमार नायक ने दबाव में लेने की कोशिश की। रात को तय समय के बाद भी खुले बार को बंद करने की जगह वह अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह की मालिक से फोन पर बात करने को लेकर जिद पर अड़ा रहा। जब इससे बात नहीं बनी तो कुछ अन्य लोगों को भी बार में बुला लिया। प्रशासन के निर्देश मानने जगह अपर जिलाधिकारी पर दबाव बनाने के आरोप में बार प्रबंधक पर सेक्टर एक के आबकारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी की ओर से बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित किया जा चुका है।
सोमवार की देर रात ओएनजीसी चौक पर इनोवा हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में शहरभर में बारों की जांच की गई थी। राजपुर रोड के रियोन टुकड़ा बार पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह ने पाया कि वहां रात 11. 25 पर भी शराब परोसी जा रही थी। जब अपर जिलाधिकारी ने बार बंद करने को कहा तो खुद को वहां का प्रबंधक बताते हुए पश्चिमी दिल्ली पालम निवासी प्रशांत कुमार नायक ने अपना परिचय दिया। हालांकि, उसने प्रशासन के निर्देशों को नहीं माना और किसी से फोन पर बात करने लग गया। थोड़ी देर में प्रबंधक ने वहां कई अन्य व्यक्तियों को बुला लिया।
आरोप है कि प्रबंधक ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की कोशिश की और अपर जिलाधिकारी पर बार मालिक से फोन पर बात करने का दबाव बनाने लगा। अपर जिलाधिकारी के इन्कार करने पर भी वह बात करने का दबाव बनाता रहा। बार प्रबंधक की जुर्रत को देखते हुए प्रशासन की टीम ने वीडियोग्राफी करवाई और वहां उपस्थित 12 व्यक्तियों के नाम-पता दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
बार को सील करने के साथ ही आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर थाना डालनवाला में बार प्रबंधक प्रशांत कुमार नायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, जिलाधिकारी ने रियोन टुकड़ा बार की घटना को गंभीर बताते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह कृत्य सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही आमजन के जीवन को भय डालने वाला भी है।