Amit Bhatt, Dehradun: आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गाजियावाला में लेट नाइट हाउस पार्टी की नई सच्चाई सामने आई है। जिन 57 युवक युवतियों को अवैध शराब पार्टी के आरोप में पकड़ा गया, वह यहां 50 हजार रुपए तक की टेबल बुक कराकर आए थे। अय्याशी के ऐसे अड्डे को देखकर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी भी दंग रह गए।
शार्ट टाइम में पार्टी का आयोजन
सूत्रों की मानें तो यह आयोजन बहुत ही शार्ट टाइम में किया जाता है। व्हाट्सएप के माध्यम से युवक-युवतियों को कार्ड भेजा जाता है। आयोजन स्थल पर अलग-अलग टेबल होती हैं। यहां पर एंट्री फीस 1000 रुपये से शुरू होती है, जबकि डायमंड टेबल की फीस 50 हजार रुपये, गोल्ड 30 हजार रुपये और सिल्वर टेबल की फीस 20 हजार रुपए होती है।
प्रति टेबल पर 06 कुर्सियां होती हैं। टेबल के हिसाब से ही शराब व स्नैक्स भेजा जाता है। बताया जा रहा है कि पार्टियों का आयोजन लोकेशन बदल-बदल कर किया जाता है। एक बार जिस लोकेशन पर आयोजन होता है, दोबारा वहां पर आयोजन नहीं किया जाता। कैंट स्थित गजियावाला में जहां आबकारी व पुलिस की रेड हुई वहां पर आराम करने के लिए भी पांच कमरे थे।
पार्टी के लिए लाइसेंस लेना जरूरी
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि यदि कोई अपने घर पर इस तरह हाउस पार्टी का आयोजन करता है तो उसके लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस जारी किया जाता है। इसके अलावा यदि पार्टी के बारे में पुलिस को पता हो तो पार्टी में शामिल होने वालों की लिस्ट तैयार की जाती है, ताकि यदि कोई घटना होती है तो आसानी से पहचान की जा सकती है।