आईपीएस दीपम सेठ उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक, गिनाई प्राथमिकताएं
दो दिन पहले केंद्र से रिलीव हुए दीपम सेठ, अब उत्तराखंड शासन ने जारी कर दिया नियुक्ति का आदेश
Amit Bhatt, Dehradun: आखिरकार उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक पद पर दीपम सेठ की नियुक्ति कर दी गई है। अभिनव कुमार से प्रभार हटाकर कार्यभार बदलाव के आदेश शासन ने कर दिए हैं। लगभग दो दिन पूर्व ही उन्हें केंद्र सरकार ने मूल कैडर के लिए रिलीव कर दिया था। जिसके बाद सोमवार को उत्तराखंड शासन ने उन्हें पुलिस महानिदेशक बना दिया है।
उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा रिट याचिका प्रकाश सिंह एवं अन्य बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया में पारित निर्णय दिनांक 22.09.2006 के अनुक्रम में उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए नामों का पैनल तैयार किए जाने के सम्बन्ध में संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 30.09.2024 को सम्पन्न इंपैनलमेंट कमेटी मीटिंग में पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए नामों का पैनल उपलब्ध कराया गया।
जिसके क्रम में शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त अभिनव कुमार, आई.पी.एस-1996 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त करते हुए दीपम सेठ, आई.पी.एस.-1995 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद पर नियुक्त किया गया है। गृह सचिव शैलेश बगोली ने यह शासनादेश जारी किया है।
इससे पहले दीपम सेठ को केंद्र से रिलीव करने का पत्र गृह मंत्रालय के अनु सचिव संजीव कुमार की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें दीपम सेठ के अनुरोध के आधार पर उन्हें अपर महानिदेशक एसएसपी के पद से मूल कैडर के लिए रिलीव किए जाने का जिक्र था। साथ ही यह भी बताने के लिए कहा गया कि उन्हें रिलीव किए जाने की तिथि से भी अवगत कराया जाए।
इससे पूर्व अक्टूबर 2024 में यूपीएससी बोर्ड ने उत्तराखंड के गृह विभाग की ओर से डीजीपी पद पर पदोन्नति के लिए भेजे गए 07 नामों पर विचार किया था। जिसमें बोर्ड ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के नाम पर असहमति जता दी थी।
इसी के बाद डीजीपी पद के लिए नए समीकरण तलाश करने के साथ ही अन्य कवायद शुरू कर दी गई थी। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति समाप्त किए जाने से ही उत्तराखंड में फेरबदल की चर्चा भी तेज हो गई थी। जिस पर सोमवार को विराम लग गया और दीपम सेठ को अगला पुलिस महानिदेशक बनाने के आदेश जारी हो गए।
इसी बीच नए पुलिस महानिदेशक ने सोमवार को हो दिन में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने प्राथमिकताएं गिनाते हुए उत्तराखंड को अपराध मुक्त करने के लिए व्यापक कदम उठाने की बात कही।