31st पर 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्तरां, उत्तराखंड पर्यटकों का दिल से करेगा स्वागत
देहरादून, मसूरी, धनौल्टी समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर होने लगी बुकिंग
Amit Bhatt, Dehradun: नए साल 2025 के स्वागत के लिए उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन शुरू हो चुका है। मसूरी, नैनीताल, चकराता, ऋषिकेश, टिहरी झील, हर्षिल, लैंसडाउन, रानीखेत, चोपता समेत सभी प्रमुख पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं। होटलों में बुकिंग अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी होटल, रिजॉर्ट, रेस्तरां और यहां तक कि ढाबों को भी न्यू ईयर ईव यानी 31st दिसंबर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड सरकार इस बार भी पर्यटकों का वार्म वेलकम (गर्मजोशी से स्वागत) कर रही है। राज्य में क्रिसमस से ही पर्यटकों के पहुंचने का क्रम तेज हो गया था। तमाम होटल, रिसार्ट के साथ ही वन विश्राम गृह तक बुक हो चुके हैं। पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत ही होटल, रिसार्ट व ढाबों को चौबीसों घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है।
कुल मिलाकर सरकार की मंशा है कि नए साल का जश्न मनाने आ रहे पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। साथ ही संबंधित प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कार्मिकों और संचालकों को आय में बढ़ोतरी करने का अवसर भी मिलेगा। हालांकि, दूसरी तरफ पुलिस ने शांति के साथ नया साल मनाने की अपील जारी की है। किसी भी तरह के हुड़दंग या रैश ड्राविंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
होटल, रेस्तरां आदि को 24 घंटे खुले रखने का आदेश उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार एवं विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के अंतर्गत जारी किया गया है। पिछले वर्ष भी पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह निर्णय किया था।