शराब तस्करी पर आबकारी मुख्यालय सख्त, हरिद्वार में घर में जमा की जा रही थी तस्करी की शराब
आबकारी मुख्यालय के निर्देश पर 58 बोतल और 347 पव्वे किए गए बरामद

Amit Bhatt, Dehradun: निकाय चुनाव में वोटरों को मदहोश करने के लिए शराब तस्करी की प्रवृत्ति पर चोट करने की आबकारी मुख्यालय की मुहिम आगे बढ़ रही है। विशेष अभियान में अब आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार में एक घर पर दबिश देकर 12 पेटी से अधिक शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया।
आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रभाशंकर मिश्रा के निर्देश पर हरिद्वार की टीम ने यह कार्रवाई की। रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब की 58 बोतल और 347 पव्वों (12 पेटी से अधिक) को हेतमपुर रोड के पास एक घर से बरामद किया गया। जिसे तस्करी कर लाया गया था। शराब तस्करी के आरोप में हेतमपुर रोड निवासी योगेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में क्षेत्रीय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार, उप आबकारी निरीक्षक so सिंह रावत, प्रधान आबकारी सिपाही लव शर्मा, कमलेश सिंह, सृष्टि यादव आदि शामिल रहे।