नाबालिग हाकी खिलाड़ी से रेप का आरोपी कोच बर्खास्त, सर्टिफिकेट छीने जाएंगे
खेल मंत्री रेखा आर्या ने की रेप पीड़िता खिलाड़ी से मुलाकात, न्याय और हरसंभव मदद का भरोसा
Rajkumar Dhiman, Dehradun: हरिद्वार के रोशनाबाद में नाबालिग हाकी खिलाड़ी से रेप के आरोपी कोच को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके लिए कोच को जो भी सर्टिफिकेट मिले हैं, उन्हें छीन लिया जाएगा। सरकार ने इसकी संस्तुति कर दी है। मामले में पुलिस ने कोच भानु प्रकाश निवासी टनकपुर (चंपावत) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कांडवाल ने भी प्रकरण का संज्ञान लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल से बात कर मामले में कड़ी कार्रवाई और पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में जांच को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
सोमवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार पहुंचकर रेप पीड़िता खिलाड़ी से मुलाकात की और हाल जाना। उन्होंने न्याय दिलाने के साथ ही पीड़िता और उनके परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। मीडिया से बात करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह अक्षम्य घटना है और आरोपी कोच ने अपने पेशे को कलंकित किया है।
उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से आरोपी कोच की संविदा नियुक्ति खत्म कर दी गई है। इसके अलावा विभाग साई को एक पत्र भेजकर आरोपी कोच को विभिन्न संस्था द्वारा जारी किए गए कोचिंग सर्टिफिकेट आदि भी निरस्त करने का अनुरोध करेगा। खेल मंत्री ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एक सार्वजनिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिससे भविष्य में देश में कहीं भी उसे बतौर कोच काम ना मिल सके।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने मामले की जांच कर रही पुलिस टीम से फॉरेंसिक व अन्य सभी तरह के साक्ष्य एकत्र कर आरोपी के खिलाफ मजबूत केस तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अपने पेशे की मर्यादा की तार तार करने वाले किसी भी व्यक्ति को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उहोंने बताया कि यह घटना उस समय की है, जब 17 वर्षीय खिलाड़ी 30 अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस के लिए रोशनाबाद गई थीं। जहां कोच ने नाबालिग खिलाड़ी को अपने कमरे में बुलाया और रेप की घटना को अंजाम दिया।