
Amit Bhatt, Dehradun: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) नई दिल्ली के पूरे देश में 108 संस्थान है। जिनमें से देहरादून स्थित भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान भी है। इन सभी संस्थानों के संयुक्त कर्मचारी परिषद (कर्मचारी पक्ष) के सचिव पद पर देहरादून में तैनात तकनीकी अधिकारी दीपक कौल ने जगह बनाई गई।
सचिव पद के लिए नई दिल्ली में चुनाव प्रक्रिया कराई गई थी। जिसके परिणाम जारी कर दिए गए हैं। दीपक कौल ने तीसरी बार चुनाव में परचम फहराया है और दून का मान बढ़ाया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामचंद्र प्रधान (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) को एकतरफा मात दी। दीपक ने 95 वैध मतों में से 77 मत अपने नाम किए।
इस खास अवसर पर कर्मचारी प्रतिनिधि मुकेश कुमार, विशाल कुमार आदि भी शामिल रहे। दीपक कौल के विजयी होने पर कौलागढ़ स्थित भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान में खुशी का मौहाल है। वहीं, नवनिर्वाचित सचिव दीपक कौल ने कार्मिक हितों की रक्षा का संकल्प लेते हुए कहा कि वह कार्मिकों की भलाई के नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।