वीडियो: बस हादसे में एक तरफ सीएम का मरहम और दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री पर फूटा गुस्सा
बस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या हुई 06, मृतकों के परिवार को 04-04 लाख और घायलों को 01-01 लाख सहायता के निर्देश

Amit Bhatt, Dehradun: पौड़ी के दहल चौरी में भीषण बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 06 हो गई है। हादसे में 05 व्यक्तियों की मृत्यु मौके पर ही हो गई थी, जबकि 01 ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। अपडेट जानकारी के अनुसार बस में कुल 28 लोग सवार थे और 21 का उपचार चल रहा है। 01 यात्री को हल्की फुल्की चोट के बाद कुछ देर में छुट्टी दे दी गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवार को 04-04 लाख रुपये, जबकि घायलों को 01-01 लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के उपचार के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दुर्घटना के बाद पौड़ी अस्पताल में समुचित साधन उपलब्ध न होने पर क्षेत्रवासियों का गुस्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत पर जमकर फूटा। कई लोग धरने पर बैठ गए और स्वास्थ्य मंत्री को खरी-खरी सुना डाली।
यह हादसा रविवार को उस समय हुआ, जब पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में दहल चौरी के पास 28 यात्रियों को ले जा रही जीएमओ की बस यूके12पीबी0177 करीब 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस बल के साथ स्थानीय निवासी भी तत्काल राहत और बचाव में जुट गए थे। एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी के अनुसार 16 घायलों का उपचार श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है और 05 को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद सभी जगह घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
प्राथमिक रूप से यह बात सामने आई है कि बस की कमानी का पट्टा टूट गया था। जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हालांकि, हादसे की गहन पड़ताल के लिए परिवहन विभाग और उससे जुड़ी विशेषज्ञ एजेंसियों की टीम जांच में जुटी है। जिसकी रिपोर्ट जल्द प्राप्त होगी। हादसे में जान गंवाने वालों में एक दंपति, मां और पुत्र भी शामिल हैं। इस हादसे ने एक बार फिर पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और बसों की फिटनेस और अन्य सुरक्षा साधन को लेकर गहन समीक्षा पर बल दिया है। इससे पहले नवंबर माह में अल्मोड़ा के मार्चुला में भीषण बस दुर्घटना में 36 यात्रियों की मौत हो गई थी।
हादसे में मृतकों का विवरण
1. सुनीता पत्नी नरेंद्र, निवासी ग्राम डोभा,उम्र 25 वर्ष
2. प्रमिला पत्नी प्रकाश, निवासी केसुंदर
3. प्रियांशु पुत्र प्रकाश, निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष
4. नागेंद्र, निवासी केसुंदर
5. सुलोचना पत्नी नागेंद्र निवासी, केसुंदर
6. प्रेम सिंह, निवासी दहल चौरी, उम्र 70 वर्ष (अस्पताल में दम तोड़ा)