
Amit Bhatt, Dehradun: निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मतदाताओं की स्थिति को देखते हुए उन्हें तक्सरी कर लाई जा रही कच्ची शराब भी परोसी जा रही है। तीर्थनगरी ऋषिकेश में तो थैलियों में भरकर कच्ची शराब भी मंगा ली गई। हालांकि, आबकारी विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ कच्ची शराब का जखीरा पकड़ लिया, बल्कि तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया।

आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के निर्देश पर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने मंशा देवी के जंगल में घेराबंदी पर अल्टो कार (यूके 18 ई 9331) कार की डिग्गी से 104 थैलियों में भरकर लाई गई (156 लीटर) कच्ची शराब को पकड़ लिया।
शराब की तस्करी ऊधम सिंह नगर के काशीपुर से की गई थी। हालांकि, दबिश के दौरान काशीपुर निवासी सुखविंदर सिंह अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में फरार हो गया था। जिसे शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, हेमंत सिंह प्रधान, अंकित कुमार आदि शामिल रहे।