crimeDehradunUttarakhandराजनीति

वीडियो: दून में मतपेटी लूटने की कोशिश, भगवानपुर में पुलिस ने फटकारी लाठी

छिटपुट घटनाओं के बीच अधिकतर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 66 प्रतिशत हुआ मतदान, आंकड़ा 3.78 प्रतिशत कम

Amit Bhatt, Dehradun: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जा चुके मतदान के बाद राजधानी दून में देर रात हंगामा हो गया। कुछ असामाजिक तत्वों ने देहरादून नगर निगम के वार्ड 41 में इंदिरानगर (शास्त्रीनगर खाला) के मतदान बूथ से मतपेटी लूटने का प्रयास कर दिया। इसको लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें एक निर्दलीय प्रत्याशी और उनकी बेटी आदि मतपेटी के साथ दिख रहे हैं। मामले में मजिस्ट्रेट अनुराग भंडारी, पार्षद पद की निर्दलीय प्रत्याशी पायल अरोड़ा और रीमा ने वसंत विहार थाने में अलग अलग तहरीर दी। जिस पर देर रात ही अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

मामले में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो ने एक निर्दलीय प्रत्याशी और उनके स्वजनों पर मतपेटी लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुबह से ही गाजियाबाद के वाहन मंडराने लगे थे। उन्होंने तभी किसी अप्रिय घटना की आशंका जता दी थी। दूसरी तरफ हरिद्वार के भगवानपुर में वार्ड 05 के बीडी इंटर कालेज के मतदान केंद्र पर पुलिस और लोगों के बीच विवाद हो गया। इस बीच किसी के पत्थर फेंकने के बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया। मतदाता सूची से नाम काटे जाने को लेकर भी दिनभर नोकझोंक चलती रही।

हालांकि, कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया। देर रात तक अनंतिम आंकड़ों में प्रदेश के 100 नगर निकायों मतदान 66 प्रतिशत दर्ज किया गया। यह आंकड़ा बीते 2018 के चुनाव से 3.78 प्रतिशत कम रहा। जिसमें दून जिले में सबसे कम महज 58.56 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे प्रदेश का औसत भी गड़बड़ाया। राज्य में लाखों की संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से काटे जाने की शिकायत भी मिली। जिन लोगों ने जून माह में लोकसभा चुनाव में वोट डाला, उनके भी नाम निकायों की सूची में नहीं मिले। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल समेत तमाम संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अनूप नौटियाल ने प्रकरण में हाई कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की गुहार भी लगाई।

देहरादून जिले के निकायों में मत प्रतिशत।

राज्य के नगर निगमों में मत प्रतिशत
देहरादून -55.95
हरिद्वार -67.49
रुड़की -62.51
कोटद्वार -64.19
श्रीनगर -67.77
ऋषिकेश -60.23
पिथौरागढ़ – 63.20
अल्मोड़ा -61.99
हल्द्वानी -65.32
काशीपुर -66.73
रुद्रपुर -68.52
(अनन्तिम आंकड़े)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button