उत्तराखंड निकाय चुनाव परिणाम इस लिंक से होंगे प्राप्त, आयोग ने किया इंतजाम
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणाम और रुझानों के लिए जारी किया है लिंक

Rajkumar Dhiman, Dehradun: उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए मतगणना शुरू की जा चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग की मशीनरी पहले राउंड में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी कर चुकी है। साथ ही निकायों में महापौर, पालिका और पंचायत अध्यक्षों के साथ ही वार्ड पार्षद और सभासदों को डाले गए मतों की गिनती की जा रही है। सबसे पहले वार्डों के परिणाम घोषित किए जाएंगे और फिर महापौर और अध्यक्षों के नतीजे सामने होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लाइव परिणाम देखने को व्यवस्था की है। जिसके लिए आप राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या secresult.uk.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं। जिसका लिंक इस खबर के साथ भी दिया जा रहा है। आप लिंक https://secresult.uk.gov.in/ElectionResultDashboard_mainपर क्लिक कर चुनाव परिणाम और रुझानों का अपडेट ले सकते हैं।