crimeDehradunUttarakhandराजनीति

खानपुर विधायक की तरफ से कपिल सिब्बल पहुंचे हाई कोर्ट, स्वतः संज्ञान मामले में पार्टी बनने की इच्छा

वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने सरकार और अन्य विपक्षियों से मांगी आपत्ति

Amit Bhatt, Rtw News: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच उपजे विवाद और गोलीकांड के मामले में नया मोड़ आया है। इस प्रकरण का हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की थी। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने विधायक उमेश कुमार की तरफ से प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए पक्षकार (पार्टी) बनने की इच्छा जाहिर की है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने विधायक उमेश शर्मा की तरफ से पेश प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर सरकार और अन्य विपक्षियों से आपत्ति दाखिल करने को कहा। अब मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखते हुए कोर्ट के समक्ष विधायक उमेश कुमार का शपथपत्र प्रस्तुत किया। कोर्ट ने इसे रिकार्ड पर लेते हुए अन्य विपक्षियों सहित राज्य सरकार को आपत्ति पेश करने को कहा है। पूर्व में कोर्ट ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लेकर कहा था कि देवभूमि में बाहुबली प्रदर्शन शर्मनाक व अक्षम्य है। इस घटना से देवभूमि देश में शर्मसार हुई है। कोर्ट ने उन तमाम वायरल वीडियो और समाचारों का संज्ञान लिया, जिसमें देखा गया कि हरिद्वार में किस तरह कानून व्यवस्था को ताक पर रखा गया।

ताजा सुनवाई में कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से अश्विनी कुमार उपाध्याय बनाम यूनियन ऑफ इंडिया में दिए गए आदेशों का पालन न तो जनप्रतिनिधियों ने और ना ही सरकार ने किया। जबकि इस आदेश में राजनीति के अपराधीकरण को रोकने के लिए दिशा निर्देश सभी राज्यों को जारी किए गए थे। उसके बाद भी राज्य सरकार ने इनको भारी भरकम सुरक्षा दी है।

गौरतलब है कि बीती 26 जनवरी को खानपुर क्षेत्र के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया था। सीजीएम हरिद्वार कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। वहीं, इसी प्रकरण के क्रास मुकदमे में विधायक उमेश कुमार को भी उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन कोर्ट से जमानत मिल गई थी। बाद में कोर्ट ने चैंपियन की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी थी। गिरफ्तारी के बाद से ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिला कारागार रोशनाबाद में बंद हैं। इसी बीच हाई कोर्ट ने प्रकरण का स्वतः संज्ञान ले लिया।

पूर्व की गई सुनवाई में पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट के समक्ष वर्चुअली पेश होते हुए बताया था कि पूरे घटनाक्रम में हरिद्वार पुलिस ने चैंपियन और उनके परिजनों के 09 असलहे जब्त कर उनके लाइसेंस निरस्त करवा दिए और दूसरी तरफ जिलाधिकारी देहरादून ने विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया। जिस पर आगे की कार्रवाई भी गतिमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button