
Amit Bhatt, Dehradun: ऋषिकेश में एम्स के आसपास खुले मेडिकल स्टोर में नियमों के पालन को लेकर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने निगाहें टेढ़ी कर ली हैं। अपर आयुक्त के निर्देश के क्रम में विभाग की टीम ने सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में एम्स के बाहर संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर की जांच की गई। इस दौरान विभिन्न खामी पाए जाने पर 03 मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति उच्च अधिकारियों को भेजी गई।

विभाग के अनुसार साईं मेडिकल, जेके सावित्री फार्मेसी, कृष्णा मेडिकल स्टोर, यस फार्मेसी, गोपाल मेडिकल स्टोर की जांच की गई। इस दौरान दवाओं की गुणवत्ता से लेकर स्टोरेज और स्टॉक आदि का परीक्षण किया गया। गड़बड़ी पाए जाने पर साईं मेडिकल, जेके सावित्री और यस फार्मेसी का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। साथ ही तत्काल प्रभाव से तीनों मेडिकल स्टोर पर बिक्री और खरीद पर रोक लगा दी गई है।
इसके अलावा विभाग की टीम ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में होटल और रेस्तरां की जांच भी की। जिसमें स्वच्छता और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता देखी गई। जांच करने वाली टीम में डॉक्टर सुधीर कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक संतोष सिंह, संदीप मिश्रा, बलवंत सिंह और विजिलेंस एफडीए से एसआई जगदीश रतूड़ी, संजय सिंह आदि शामिल रहे।