19 साल में मां बनी शिवांगी, जुड़वा बच्चियों को संभाल नहीं पाई तो घोंट दिया गला, मां गिरफ्तार
हरिद्वार में सामने आई मां की ममता के हैवान बनने की खौफनाक कहानी

Amit Bhatt, Dehradun: अपनी ही जुड़वा बच्चियों के लिए काल बनी 19 वर्षीय शिवांगी की जब शादी हुई होगी तो शायद वह मुश्किल से 18 साल की रही होगी। फिर आज से करीब 06 माह पहले उसने 02 जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। प्रकृति ने उसे मां बनने में सक्षम तो बना दिया, लेकिन शायद मानसिक रूप से वह मां बनने के लिए सक्षम नहीं थी। बच्चियों का रोना और उन्हें संभालना शिवांगी के लिए असहनीय हो रहा था। फिर उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि उसने मां की ममता को कलेजे से बाहर निकालकर दोनों बच्चियों स्नेहा और ईशानी का गला घोंट दिया। पुलिस ने शिवांगी की बच्चियों की मौत पर से पर्दा उठाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि महेश सकलानी निवासी हवेली चंबा यहां सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। ज्वालापुर के धीरवाली के पास वह किराए के घर पर रहता है। 06 माह पूर्व उसकी पत्नी शिवांगी ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। गुरुवार की सुबह महेश सकलानी ड्यूटी पर चला गया। पत्नी शिवांगी का कहना था कि वह पास की दुकान से दूध लेने के लिए गई थी।
चंद मिनट बाद वापस लौटने पर बेटी स्नेहा और ईशानी अचेत हालत में मिली। आनन-फानन में वह बेटियों को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद पति के ड्यूटी से लौटने पर दंपति ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अगवत कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से बच्चियों की मौत की बात सामने आने पर पिता ने बेटियों की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
छानबीन में सामने आया कि इस दौरान बाहर से कोई व्यक्ति घर के अंदर नहीं गया। मां के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति घर में पहले से मौजूद भी नहीं था। शक के आधार पर पुलिस ने शिवांगी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दोनों बच्चियों की हत्या कुबूल कर ली। एसएसपी ने बताया कि शिवांगी की उम्र लगभग 19 साल है। दोनों बच्चियों को उसे अकेले ही संभालना पड़ता था। गुरुवार के दिन दोनों बच्चियां बहुत ज्यादा रो रही थी। इससे तंग आकर शिवांगी ने ही दोनों बच्चियों का रजाई से मुंह दबाकर हत्या कर दी।