वीडियो: केदारनाथ में हेलीपैड से पहले ही धम्म से गिरा हेलीकॉप्टर, दोबारा उड़ने के प्रयास में टूटा टेल रोटर
केदारनाथ में क्रैश लैंडिंग में बाल-बाल बची पायलट, चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की जान

Amit Bhatt, Dehradun: केदारनाथ में लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर के जमीन से टकराने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड करने की जगह कुछ मीटर पहले कच्चे भाग पर ही धम्म से टकरा जाता है। जमीन पर टकराने के बाद पायलट हेलीकॉप्टर को दोबारा उड़ाने का प्रयास करता है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाती है।
ऋषिकेश एम्स से हेली एंबुलेंस ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। जिसमें पायलट कैप्टन रविंद्र सिंह, चिकित्सक डॉ बलवंत और नर्सिंग स्टाफ मनोज कुमार सवार थे। हेली सेवा यहां सांस लेने में दिक्क्त की गंभीर बीमारी से जूझ रहे कर्नाटक निवासी मारुती को लेने पहुंचे थे।
इससे पहले कि हेलीकॉप्टर लैंड कर पाता हेलीपैड से करीब 20 से 30 मीटर पहले ही किसी तकनीकी खराबी से उसका संतुलन गड़बड़ा जाता है। वह तो एन वक्त पर पायलट ने सूझबूझ दिखाई और हेलीकॉप्टर को क्रैश होने से बचा लिया। इस हादसे में तीनों यात्री सुरक्षित हैं।
चारधाम हेली सेवाओं की सुरक्षा की बढ़ी चिंता
क्रैश लैंडिंग की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है। वहीं, युकाडा के अधिकारी भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। यह हादसा ऐसे समय हुआ, जब बीते दिनों एक हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 06 यात्रियों की जान चली गई। इस तरह के हादसों ने सरकारी मशीनरी की चिंता बढ़ा दी है।
उत्तराखंड में पहले भी हुए हादसे
उत्तराखंड में पहले भी इस तरह की दुर्घटनाएं पहले भी समाने आई हैं। अप्रैल 2023 में केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर के टेल रोटर ब्लेड से यूकाडा के अफसर की जान गई थी। अक्टूबर 2022 में केदारघाटी में गुजरात और तमिलनाडु के तीर्थ यात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें 07 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी।
वर्ष 2022 से पहले भी केदार घाटी में 12 साल के अंतराल में 07 बार हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें केदारनाथ आपदा के दौरान सेना और आईटीबीपी के 20 जवान रेस्क्यू के दौरान (25 जून 2013) एमआई-17 क्रैश में शहीद हो गए थे। केदार आपदा के दौरान ही केदारनाथ से 02 किलोमीटर दूर जंगलचट्टी में एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट, को-पायलट समेत 03 की मौत हो गई थी। 19 जून को भी रेस्क्यू के दौरान जंगलचट्टी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, गनीमत थी कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।